Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर रेलवे स्टेशन का बदलेगा स्वरूप, मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

ग्वालियर रेलवे स्टेशन का बदलेगा स्वरूप, मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

ग्वालियर रेलवे स्टेशन का बदलेगा स्वरूप, मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं
X

ग्वालियर। प्रदेश की राजधानी भोपाल के बाद अब ग्वालियर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इसके बाद यहां एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी।ग्वालियर स्टेशन को हेरिटेज लुक में तैयार किया जाएगा। जिसके बाद यह नाव के आकार में नजर आएगा। यहां

रेलवे ने इसके लिए ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। स्टेशन पर आधुनिक सुविधाओं से लैस 6 प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। नवीनीकरण पर करीब 400 करोड़ रूपए का खर्च होंगे। ये काम पीपीपी मॉडल यानी ब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत किया जाएगा। स्टेशन का मॉडल तैयार हो चुका है। यह प्रोजेक्ट 2024 तक पूरा किया जाना है।

रेलवे अधिकारियों ने आधुनिकीकरण का मॉडल और एस्टीमेट तैयार कर प्रस्ताव झांसी रेल मंडल को भेज दिया है। इसके बाद मंजूरी के लिए प्रयागराज स्थित मुख्यालय भेजा जाएगा। दोनों जगहों से मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरू करने के लिए टेंडर निकाले जाएंगे।

रेलवे स्टेशन की ये होंगी खासियत -

  • प्लेटफाॅर्म तक पहुंचने के लिए एस्केलेटर और लिफ्ट लगाई जाएंगी।
  • सर्कुलेटिंग एरिया में तीन लेन की सड़क और पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ बनाया जाएगा।
  • प्लेटफार्म पर रेस्टोरेंट, मॉल और अन्य सुविधाएं बढ़ेंगी।
  • मल्टीप्लेक्स, अंडर ग्राउंड पार्किंग और मॉड्यूलर होटल के साथ शॉपिंग मॉल भी होगा।

Updated : 23 Feb 2022 2:01 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top