मजिस्ट्रेट चैकिंग से बेटिकट यात्रियों में मचा हडक़ंप, 70 लोगों से वसूला जुर्माना

मजिस्ट्रेट चैकिंग से बेटिकट यात्रियों में मचा हडक़ंप, 70 लोगों से वसूला जुर्माना
X
टीटीई, आरपीएफ व जीआरपी के जवान मुख्यद्वार पर रहे तैनात

ग्वालियर,न.सं.। मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल रहा। जैसे ही बिना टिकट यात्रियों को पता चला कि स्टेशन पर मजिस्ट्रेट चैकिंग चल रही है तो यात्रियों ने इधर-उधर से भागने का प्रयास किया, लेकिन टीटीई व आरपीएफ-जीआरपी जवानों की मुख्यद्वार पर तैनाती से वह भाग नहीं पाए।चार घंटे में आरपीएफ-जीआरपी सहित रेलवे के सीटीआई दस्ते ने मजिस्टे्रट की मौजूदगी में रनिंग ट्रेनों से लेकर स्टेशन के सभी चारों प्लेटफार्म पर बिना टिकट व प्लेटफार्म खरीदी बिना अपने परिजनों को लेने व छोडऩे पहुंचे 70 लोग बिना टिकट मिले। जिनसे 14 हजार 150 रुपए जुर्माना वसूला गया।

झांसी रेल मण्डल के ए-केटेगरी में शामिल ग्वालियर जंक्शन रेलवे स्टेशन से रेाजाना लगभग एक सौ बीस ट्रेनों की आवाजाही होती है। इन ट्रेनों से रोजाना 25 से 28 हजार से अधिक यात्री ग्वालियर आते व जाते हंै। वहीं वर्तमान में 25 दिसंबर को क्रिसमस पर्व के साथ ही नए साल को लेकर रोजाना ही रनिंग टे्रनों में यात्रियों की बढ़ रही संख्या के चलते फुल दौड़ती दिख रही है।मंगलवार की सुबह आठ बजे से ग्वालियर रेलवे स्टेशन के चारों प्लेटफार्म पर रेलवे मजिस्ट्रेट विजय प्रकाश पाठक के नेतृत्व में चैकिंग अभियान को रेल सीटीआई राजीव शर्मा ने आरपीएफ-जीआरपी के साथ ही सपोर्टिंग स्टाफ के साथ शुरु की गई। खबर लिखे जाने तक सभी प्लेटफार्म से लेकर ग्वालियर आने व जाने वाली ट्रेनों मेंं मजिस्टे्रट चैकिंग चली। वहीं मजिस्ट्रेट चैकिंग के दौरान जांच अमले का मुख्य फोकस सवारी ट्रेनों के साथ ही अन्य ट्रेनों के जनरल कोच में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर था।

ये रहे शामिल

सुबह से शुरू किए गए रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट चैकिंग के दौरान रेल मजिस्टे्रट विजय प्रकाश पाठक, सीटीआई राजीव शर्मा, उप मुख्य टिकट निरीक्षक प्रियांक पुरोहित, विकास श्रीवास्तव, एसके मिश्रा, रामअवतार मीणा, अमित कुमार, मुकेश विश्वकर्मा मौजूद रहे ।

Tags

Next Story