Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी, निगम खरीदेगा 30 करोड़ से अधिक के वाहन

स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी, निगम खरीदेगा 30 करोड़ से अधिक के वाहन

स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी, निगम खरीदेगा 30 करोड़ से अधिक के वाहन
X

ग्वालियर,न.सं.। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी से पहले नगर निगम जल्द ही नए वाहन खरीदने जा रहा है। साथ ही शहर में बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने के लिए नई मशीनें भी खरीदी जाएगी। इन मशीनों में 3 मशीनें पेड़ों पर जमा धूल को हटाकर हवा को स्वच्छ बनाएगी। जबकि तीन मशीनें शहर की सडक़ों पर झाडू लगाकर धूल को साफ करेगी। नगर निगम इन 6 मशीनों पर जहां करीब 3 करोड़ रूपए खर्च करेगा। वहीं वाहनों को खरीदने में 30 करोड़ से अधिक की राशि खर्च करेगा।

यहां बता दे कि स्वच्छता 2021 की तैयारी को लेकर अब निगमायुक्त संदीप माकिन सक्रिय हो गए है। स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले नगर खरीदेगा। जिससे शहर की सफाई व्यवस्था तेजी से होगी। वहीं शहर में लॉकडाउन के दौरान प्रदूषण का स्तर कम होकर हवा पूर्णरूप से स्वच्छ हो गई थी। लेकिन अनलॉक प्रारंभ होते ही हवा में धूल के कण बिखर गए हैं। जिसके कारण शहर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। वर्तमान में यह स्तर खतरनाक स्तर पीएम 200 के पार पहुंच चुका है। शहर में बढ़ रहे प्रदूषण से निपटने के लिए नगर निगम वाटर फोगिंग मशीनें भी खरीदेगा। इन मशीनों से पानी की फुहार छोड़ी जाती है। यह फुहार करीब 30 फीट ऊंचाई तक जाती है, जिससे पेड़ों की पत्तियों पर जमी धूल हट जाती है। इसके चलते हवा चलने पर पेड़ों से धूल नहीं उड़ती है। प्रत्येक मशीन की कीमत करीब 40 से 50 लाख रूपए बताई जा रही है। वहीं शहर की सडक़ों से धूल साफ करने के लिए नगर निगम रोड़ सीपर मशीन खरीदेगा। यह मशीनें सडक़ पर झाडू लाती हुई चलती है। साथ ही सडक़ से एकत्रित की गई धूल को भी मशीन द्वारा सोख लिया जाता है। इससे पूरी तरह से सडक़ धूल रहित हो जाती है। साथ ही मशीन से लगातार पानी की बौछार द्वारा छिडक़ाव भी किया जाता है। प्रत्येक मशीन की कीमत अनुमानित 60 लाख रूपए बताई जा रही है।

Updated : 12 Oct 2021 11:10 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top