ग्वालियर नगर निगम ने ख़रीदे 3 नए डीजल बाउसर

ग्वालियर नगर निगम ने ख़रीदे 3 नए डीजल बाउसर
X

निगम प्रशासन द्वारा ख़रीदे गए नए डीजल वाहन 

निगम के कर्मचारियों को ड्रम में डीजल भरकर ले जाने से मिलेगी राहत

ग्वालियर। ग्वालियर में नगर निगम के सफाई बेडे में तीन नए डीजल बाउसरों को शामिल किया गया है। इन बाउसरों के शामिल होने से अब डिपों पर ड्रमों में भरकर डीजल ले जाने से मुक्ति मिलेगी। अभी तक नगर निगम में प्रतिदिन ड्रमों में भरकर डीजल की वर्कशाप डिपों पर सप्लाई हो जाने के बाद ही गाड़ियों में डाला जाता था।


जानकारी के अनुसार बता दें की निगम में सबसे बड़ी समस्या संसाधनों की कमी रही है जिसे अब निगम प्रशासन के द्वारा धीरे-धीरे इस कमी को दूर किया जा रहा है। नगर निगम में करीब 1 करोड 76 लाख रूपये की लागत से तीन नए डीजल बाउसर खरीदे हैं। इससे पहले भी करीब 4 करोड़ रुपये खर्च कर निगम प्रशासन ने 40 से अधिक वाहनों को अपने बड़े में शामिल किया था।

नगर निगम वर्कशाप प्रभारी शैलेन्द्र सक्सेना ने बताया की निगम द्वारा ख़रीदे गए इन डीजल बाउसरों की क्षमता 3000 लीटर के करीब बताई गयी है। जिनमे अब एक बार में ही सभी डिपो में आसानी से डीजल पहुंचाया जा सकेगा, जिससे अब नगर निगम के कर्मचारियों को ड्रम में डीजल भरकर ले जाने से राहत मिलेगी।

Tags

Next Story