Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर जिला पंचायत में भाजपा का दबदबा, 6 सीटों पर फहराया परचम, कांग्रेस 3 पर सिमटी

ग्वालियर जिला पंचायत में भाजपा का दबदबा, 6 सीटों पर फहराया परचम, कांग्रेस 3 पर सिमटी

ग्वालियर जिला पंचायत में भाजपा का दबदबा, 6 सीटों पर फहराया परचम, कांग्रेस 3 पर सिमटी
X

ग्वालियर। जिला पंचायत सदस्यों की के लिए हुए चुनाव की आज मतगणना संपन्न हो गई। जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को जीत के प्रमाण-पत्र दिये। 13 वार्डों के लिए हुए निर्वाचन में भाजपा को 6, कांग्रेस को 3 और निर्दलीय को 4 सीटें मिली है। निर्वाचित 13 सदस्यों में से नौ प्रत्याशी ही प्रत्यक्ष रूप से जीत का प्रमाण-पत्र लेने पहुंचे। इस बार जिला पंचायत सदस्यों में 8 महिलाएं निर्वाचित हुई है। जिसके बाद स्पष्ट है की जिला पंचायत की कमान अगले पांच साल तक महिलाओं के हाथ में रहने वाली है। इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट महिला अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित है।

इन्हें मिली विजय श्री -

  • वार्ड क्रमांक--1 से पारसेन निवासी प्रियंका सतेंद्र घुरैया,
  • वार्ड क्रमांक-2 से सिरौल निवासी माया भूपेंद्र सिंह गुर्जर,
  • वार्ड क्रमांक-3 से मुगलपुरा निवासी दुर्गेश डा कुवंर सिंह,
  • वार्ड क्रमांक-4 से पिंकी शिवराज यादव,
  • वार्ड क्रमांक-5 से झुंडपुरा निवासी आशा जसवंत झाला,
  • वार्ड क्रमांक-6 से आरोन निवासी मंदेबाई आदिवासी
  • वार्ड क्रमांक- 7 से बरौठा निवासी नेहा मुकेश परिहार,
  • वार्ड क्रमांक-8 से देवरवा निवासी सूर्यभान रावत,
  • वार्ड क्रमांक-9 से निवासी मंजू खटीक,
  • वार्ड क्रमांक-10 से आलोक शर्मा,
  • वार्ड क्रमांक-11 से जितेंद्र रावत,वार्ड क्रमांक-12 से केशव बघेल
  • वार्ड क्रमांक-13 से अमरोला निवासी अनूप कुशवाह

चुनाव परिणाम आने के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी शुरू हो गई है। भाजपा को ये सीट मिलना तय मानी जा रही है। हालांकि किसी को भी स्पष्ट बहुमत ना मिलने से अंतिम बाजी निर्दलीयों के हाथ में है।

Updated : 16 July 2022 7:20 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top