आईजी राजाबाबू सिंह ने किया पनिहार थाने का निरीक्षण

X
By - स्वदेश डेस्क |25 Jun 2020 5:20 PM IST
Reading Time: एसडीओपी सर्किल के लंबित प्रकरणों की ली जानकारी
ग्वालियर। शहर में बढ़ते आपराधिक प्रकरणों पर लगाम कसने के लिए आईजी राजबाबू सिंह एक्टिव नजर आ रहें है। कुछ दिनों पहले एसपी ऑफिस के निरिक्षण के बाद आज उन्होने देहात के पनिहार थाने का निरीक्षण किया।
इस निरिक्षण के दौरान उन्होंने रिकॉर्ड वगैरह देखा। साथ ही एसडीओपी सर्किल के लंबित व गंभीर अपराधों के निराकरण जल्दी करने के अधीनस्थ अधिकारियों को दिए । निरीक्षण के दौरान पनिहार थाने की पीछे बाउण्ड्रीवॉल को जल्दी ही ठीक कराने के निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान देहात के एडी एसपी आर एस नरवरिया,सभी सर्किल के एसडीओपी व थाना प्रभारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Next Story
