पहली वंदे भारत एक्सप्रेस के शेड्यूल में ग्वालियर को जगह नहीं, रानी कमलापति से नई दिल्ली के बीच चलेगी ट्रेन

ग्वालियर,न.सं.। मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रस्तावित शेड्यूल पश्चिम मध्य रेलवे ने बनाकर रेलव बोर्ड को भज दिया है। लेकिन प्रस्तावित शेड्यूल में ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर कोई ठहराव नहीं दिया गया है। ऐसे में अगर प्रस्तावित शेड्यूल को अगर रेलवे बोर्ड हरीझंडी देता है तो वंदे भारत की सौगात ग्वालियर को नहीं मिल पाएगी। जबकि ग्वालियर रेलवे स्टेशन झांसी मंडल का सबसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। लेकिन पश्चिम मध्य रेलवे ने ग्वालियर स्टेशन का प्रस्तावित शेड्यूल में कोई जिक्र तक नहीं किया है।
यहां बता दे कि स्वदेशी तकनीक से बनी सेमी हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक आधुनिक ट्रेन हैं, जो देश भर में यात्रियों की पहली पसंद बन गई है। ग्वालियर समेत प्रदेश के विभिन्न रूटों के लिए इसकी मांग की जा रही है। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली से ग्वालियर के बीच इस ट्रेन को चलाएं जाने की मांग की थी, उन्होंने रेल मंत्री से मुलाकात कर पत्र सौंपा था। इस ट्रेन के संचालन का शताब्दी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वह अपने समय से चलती रहेगी। वंदे भारत ट्रेन का किराया शताब्दी से 10 फीसदी ज्यादा हो सकता है।
शनिवार को नहीं चलेगी
जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत को रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली दिल्ली के बीच हफ्ते में 6 दिन चलाया जाएगा। शनिवार को इस मार्ग पर ट्रेन नहीं चलेगी। दरअसल, शनिवार को वंदे भारत के रैक का मैंटेनेंस किया जाएगा।
लश्कर एक्सप्रेस के टाइम को बदलने को कहा
पश्चिम मध्य रेलवे ने जो शेड्यूल प्रस्तावित किया है उसके अनुसार आगरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक चलने वाली लश्कर एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन पर क्रॉसिंग के समय वंदे भारत ट्रेन के समय पर मिल रही है ऐसे में इस ट्रेन के समय को बदलने को कहा गया है।
आरकेएमपी से प्रस्तावित शेड्यूल यह है
स्टेशन डिपार्चर टाइम स्टॉपेज
- आरकेएमपी सुबह 5.55 बजे प्रस्थान
- भोपाल सुबह 6.07 बजे
- बीना सुबह 7.50 बजे
- झांसी सुबह 9.30 बजे
- आगरा सुबह 11.40-11.45 5 मिनट
- नई दिल्ली दोपहर 1.45 बजे ----
- नई दिल्ली से आरकेएमपी
- स्टेशन डिपार्चर टाइम स्टॉपेज
- नई दिल्ली दोपहर 2.45 बजे प्रस्थान
- आगरा शाम 4.45-4.50 5 मिनट
- भोपाल शाम 6.55
- बीना रात 8.40
- झांसी रात 10.20
- आकेएमपी रात 10.35 डेस्टीनेशन
