पीएम आवास में जिले को मिला शतप्रतिशत लक्ष्य, सांसद शेजवलकर ने जताया केन्द्र सरकार का आभार

पीएम आवास में जिले को मिला शतप्रतिशत लक्ष्य, सांसद शेजवलकर ने जताया केन्द्र सरकार का आभार
X

ग्वालियर,न.सं.। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (आवास प्लस) के अंतर्गत ग्वालियर जिले के शेष हितग्राहियों के लिए शत-प्रतिशत आवास का लक्ष्य आवंटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के प्रति आभार व्यक्त किया है । सांसद श्री शेजवलकर ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत केन्द्रीय बजट में प्रावधान की गई राशि में से मध्य प्रदेश व संसदीय क्षेत्र ग्वालियर के ग्रामीण अंचल में अधिकाधिक आवासों का लक्ष्य एवं राशि प्रदान करने का अनुरोध किया था ।

ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पत्र के माध्यम से श्री शेजवलकर को अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की योजना के तहत मध्य प्रदेश राज्य को वर्तमान समय तक 37,89,800 घरों का लक्ष्य आवंटित हुआ है, जिसमें ग्वालियर जिले के शेष 13,652 पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ देने हेतु यह लक्ष्य दिया गया है ।

सांसद श्री शेजवलकर ने आभार पत्र लिखकर ग्वालियर जिले के शतप्रतिशत हितग्राहियों के लिए आवास का लक्ष्य दिये जाने पर ग्रामीण विकास मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हुये भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की है ।

Tags

Next Story