ग्वालियर में त्यौहारों का दिख रहा असर, तेजी से बढ़ने लगे मरीज, आज 97 पॉजिटिव

ग्वालियर में त्यौहारों का दिख रहा असर, तेजी से बढ़ने लगे मरीज, आज 97 पॉजिटिव

ग्वालियर। जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से फैलता जा रहा है। बाजारों में बढ़ती भीड़ कोरोना संक्रमण के प्रसार का मुख्य कारण है। जहाँ लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी की जा रही है। शहर में रोजाना मिल रहे मरीजों में आज एक बार फिर बड़ी संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। आज 97 नए मरीज मिले है। जिसमें जीआरएमसी द्वारा जारी रिपोर्ट्स में 80 संक्रमित मिले है। वही रेपिड एंटीजन टेस्ट में 10 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही निजी लैब्स द्वारा जारी की रिपोर्ट्स में 7 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3656 हो गई है।

शहर में कोरोना संक्रमण में हो रही बढ़ोत्तरी का मुख्य कारण हाल ही में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर बाजारों में उमड़ी भीड़ है।त्यौहारों के मौके पर बाजारों में निकले लोग नहीं सोशल डिस्टेंसिंग निभाते नजर ए थे नाही कोरोना नियमों का पालन करते हुए। शहर वासियों की लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमण का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है।

आज यहाँ मिले संक्रमित -

02 विनय नगर

01 माधौगंज

01 पटेल नगर

02 ग्वालियर

02 सेकण्ड बटालियन कंपू

01 जेएएच कैंपस

03 मामा का बाजार

01 लक्ष्मीगंज

01 लक्ष्मण तलैया

01 दतिया

01 छतरपुर

02 गुडीगुड़ा का नाका

01 हनुमान कॉलोनी

02 गोल पहाड़िया

01 थाना झाँसी रोड

01 हेमसिंह की परेड

01 चेतकपुरी

04 डीडी नगर

03 महलगांव

01 पंचशील नगर

01 चिटनीस की गोठ

01 गुड़ा बदना नगर

01 जीवाजी गंज

01 तारागंज

01 नाका चंद्रवदनी

01 गदाईपुरा

02 बलवंत नगर

04 डबरा

01 उटीला

01 कंपू

01 नहर खाना

01 अशोक कॉलोनी

02 सिटी सेंटर

02 तानसेन नगर

03 गोविंदपुरी

01 सुरैया पूरा

01 आजाद नगर

02 नया संतर

01 रिवर वियु कॉलोनी

01 मुरार

01 थाटीपुर

01 नया बाजार

01 पिंटू पार्क

02 साई नगर

01 हुजरात पुल

01 सरस्वती नगर

01 गाँधी नगर

01 कोटेश्वर

01 शिवनगर घोसीपुरा

01 कुलैथ

01 भाउ का बाजार

02 घरसौंदी

Tags

Next Story