Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर में रोज टूट रहा नए मरीजों के मिलने का रिकार्ड, 576 नए मरीज, 6 मौत

ग्वालियर में रोज टूट रहा नए मरीजों के मिलने का रिकार्ड, 576 नए मरीज, 6 मौत

ग्वालियर में रोज टूट रहा नए मरीजों के मिलने का रिकार्ड,  576 नए मरीज, 6 मौत
X

ग्वालियर। ग्वालियर जिले में रोजाना कोरोना मरीजों की एक दिन में मिलने वाली संख्या के सभी रिकार्ड ध्वस्त हो रहे है। जिले में पहली बार एक दिन में पांच सौ से अधिक मरीज मिले है। मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ प्रशासन ने सख्तियां भी बढ़ाना शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज जिले 576 नए संक्रमित मिले है। इससे पहले कल 497 मरीज मिले थे। महज दो दिन में 1 हजार से अधिक मरीज मिलने से शासन एवं प्रशासन की चिंता बढ़ी हुई है।

बुलेटिन के अनुसार आज 1741 लोगों की जाँच रिपोर्ट आई है। जिसमें 576 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2 हजार 939 हो गई है। नए मरीज मिलने के साथ आज 6 लोगों की महामारी से मौत हुई है। जिले में मरने वालों की कुल संख्या 255 हो गई है। नए मरीजों के मिलने के साथ स्वस्थ होने की दर में भी तेजी आने से थोड़ी राहत बनी हुई है। आज 165 लोग कोरोना को मात देकर अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर गए।


Updated : 12 Oct 2021 10:46 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top