Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > अंचल में बढ़ रही मरीजों की संख्या, ग्वालियर शहर में 341 नए संक्रमित मिले

अंचल में बढ़ रही मरीजों की संख्या, ग्वालियर शहर में 341 नए संक्रमित मिले

  • कोरोना की रोकथाम के लिए लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू जैसे विभिन्न उपाय किए जा रहे है। इसके बावजूद मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी बनी हुई है।

अंचल में बढ़ रही मरीजों की संख्या, ग्वालियर शहर में 341 नए संक्रमित मिले
X

ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार लगातार बढ़ रही है। ग्वालियर के साथ अंचल के अन्य जिलों में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। शहर में आज एक बार फिर 341 से अधिक मरीज मिले है। वहीँ पूरे ग्वालियर चम्बल अंचल में 497 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं।

केंद्र में कोरोना की जांच कराता हुआ युवक

अंचल के सभी जिलों में मरीजों की संख्या बढ़ने से चिंताजनक स्थिति बनी हुई है। शासन एवं प्रशासन द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू जैसे विभिन्न उपाय किए जा रहे है। वहीं कोरोना टीका लगवाने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी बनी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज 2434 लोगों की जाँच रिपोर्ट आई है। जिसमें ग्वालियर, भिंड, गुना , मुरैना के सैंपल शामिल है। ग्वालियर जिले के 1361 सैंपल्स में 341 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीँ भिंड में 10, गुना में 60 और मुरैना में 18 मरीज मिले है।


Updated : 12 Oct 2021 10:46 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top