Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर में 11 सौ से अधिक नए मरीज मिले, 419 स्वस्थ हुए

ग्वालियर में 11 सौ से अधिक नए मरीज मिले, 419 स्वस्थ हुए

ग्वालियर में 11 सौ से अधिक नए मरीज मिले, 419 स्वस्थ हुए
X

ग्वालियर। शहर में कोरोना मरीजों के मिलने का क्रम थम नहीं रहा। कोरोना की चेन को ब्रेक करने के लिए लगाया लॉकडाउन भी बेअसर होता जा रहा है। कोरोना कर्फ्यू के चौथे दिन आज रिकार्ड 11 सौ से अधिक नए मरीज मिले है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 2649 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आई। जिसमें 1157 लोग संक्रमित मिले है। जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हजार 398 हो गई है। मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ महामारी से मौतों का सिलसिला भी जारी है। आज 4 लोगों ने कोरोना से जान गंवा दी। जिले में अब तक 284 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है।

राहत की बात ये है की नए मरीजों के मिलने के साथ स्वस्थ होने की दर भी तेज बनी हुई है। आज जिले में 419 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए है। नए मरीजों के मिलने के क्रम ने शासन और प्रशासन की चिंता बढ़ा रखी हैं। कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से 30 अप्रैल तक जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है।

Updated : 12 Oct 2021 10:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top