ग्वालियर : कमांड सेंटर में बना कंट्रोल रुम, प्रियंका कुलश्रेष्ठ को सहायक नोडल अधिकारी बनाया

ग्वालियर। विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए निर्वाचन कार्य संपादन एवं जानकारियों के आदान-प्रदान करने के लिए मोतीमहल स्थित स्मार्ट सिटी के कमाण्ड एवं कंट्रोल सेंटर में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने स्मार्ट सिटी की सीईओ नीतू माथुर को कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास डी एस जादौन व जिला रोजगार अधिकारी प्रियंका कुलश्रेष्ठ को कंट्रोल रूम का सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 0751-2646604 व 2646605 है। कोई भी व्यक्ति निर्वाचन के संबंध में इन नम्बरों पर संपर्क कर अपनी शिकायत अथवा सूचना दर्ज करा सकेगा। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम में कार्य संपादन के लिए समयवार अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
