Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > क्या ग्वालियर में कंट्रोल हो रहा है कोरोना ? आज निकले 50 संक्रमित, देखें लिस्ट

क्या ग्वालियर में कंट्रोल हो रहा है कोरोना ? आज निकले 50 संक्रमित, देखें लिस्ट

क्या ग्वालियर में कंट्रोल हो रहा है कोरोना ? आज निकले 50 संक्रमित, देखें लिस्ट
X

लॉकडाउन में इन्दरगंज चौराहे का दृश्य 

ग्वालियर/वेब डेस्क। शहर में बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों के मिलने की गति फिलहाल धीमी पड़ती जा रही है। शहर में पिछले दिनों 100 से अधिक संक्रमितों के मिलने का क्रम चल रहा था। कल 52 लोगों के संक्रमित मिलने के बाद आज 50 ( खबर लिखें जाने तक ) लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा जारी की गई 945 लोगों की रिपोर्ट्स में 50, वहीँ टीबी विभाग द्वारा जारी की गई 4 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। नए संक्रमितों के मिलने के बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1664 हो गई है। जिसमे 870 से ज्यादा लोग ठीक होकर घर पहुँच चुके हैं। रिकवरी रेट में सुधार हुआ है। वही अब तक 10 लोगों ने महामारी से अपनी जान गंवा दी है। शहर में कोरोना की रफ़्तार को कंट्रोल करने के लिए लागू लॉकडाउन का असर अब संक्रमितों की संख्या पर दिखना शुरू हो गया है। दो दिन से कम हो रहें आंकड़े इस ओर इशारा कर रहे है। हालांकि कोरोना पर नियंत्रण कितना हुआ है यह आने वाला समय और जांचों पर निर्भर करता है।


इन क्षेत्रों में मिले संक्रमित

01 लखेरा गली

01 गौसपुरा नं 1

01 लाइन नं 2

01 तिकोनिया पार्क वार्ड 12

01 शिव नगर गदाईपुरा

01 इंदिरा कॉलोनी वार्ड 7

01 सिंधिया नगर वार्ड 2

02 कांच मिल

01 चारशहर का नाका

03 रामजानकी मंदिर घसमंडी

01 संजय नगर

01 हनुमान नगर

02 माधौगंज

01 दरगाह के पास तारागंज

01 छत्री मंडी

01 डीडी नगर

03 गायत्री विहार

01 दौलतगंज

01 गंगाबाई संतर मुरार

02 लश्कर

03 पिन्टोपार्क

01 मुरार

01 न्यू बालाजीपुरम मुरार

02 खुरजेवाला मोहल्ला दौलतगंज

01 भिंड रोड

01 बिरला नगर

01 हुरावली

01 रामबाग कॉलोनी

02 समाधिया कॉलोनी

01 डीआरपी लाइन

01 भीम नगर थाटीपुर

01 बहोड़ापुर

01 सीआरपीएफ केंद्र पनिहार

02 चीनौर



Updated : 19 July 2020 1:12 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top