ग्वालियर शहर में घुसना मुश्किल, बाहरी सीमाएं सील हुईं, शार्टकट रास्तों पर पैनी नजर

- कोरोना संक्रमण के कारण उठाया कदम, पुलिस और मेडिकल टीम बैठी
- लक्ष्मणगढ़ और पुरानी छावनी की सीमाएं सील
- मुरैना से आने वालों की होगी स्क्रीनिंग
ग्वालियर/वेब डेस्क। कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप के बढऩे पर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया और शहर की सीमाओं को सील कर दिया गया। मुैरना से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। बेवजह आने वालों को शहर में कतई प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि मुरैना में लगातार कोविड-19 संक्रमण के मरीज बढ़ रहे इसलिए वहां से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जाएगी। पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के निरावली और महाराजपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ सीमा पर पुलिस पहरा बैठा दिया गया है। मुरैना से जो अनावश्यक या फिर बिना किसी काम से शहर में आएंगे, उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अति आवश्यक सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों केलिए यातायात सुचारू रूप से चालू रहेगा। मेडीकल इमरजेंसी को सीमाओं पर नहीं रोका जाएगा। जिले में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जाएगी और संदेह होने पर नमूने लेने के साथ ही क्वारेंटाइन किया जाएगा। दूसरे राज्यों से आने वाले भारी वाहनों को भी चैक करने के बाद यहां से निकलने दिया जाएगा। पुलिस के जवान पुरानी छावनी और लक्ष्मणगढ़ में टेंट लगाकर एक बार फिर तैनात हो गए हैं।
शार्टकट रास्तों पर खोदे गड्ढे
पुरानी छावनी थाना प्रभारी राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि मुरैना की ओर से आने वाले शार्टकट रास्तों पर गहरे गढ्डे खोद दिए गए हैं, ताकि कोई बड़ा या दो पहिया वाहन सीमा में नहीं आ सके। इसलिए इस रास्तों पर पैनी नजर भी रखी जा रही है।
