Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > अचलेश्वर पर 5 फीट के गणेश जी बैठेंगे, ना झाकियां लगेंगी और ना सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

अचलेश्वर पर 5 फीट के गणेश जी बैठेंगे, ना झाकियां लगेंगी और ना सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

अचलेश्वर पर 5 फीट के गणेश जी बैठेंगे, ना झाकियां लगेंगी और ना सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
X

ग्वालियर। गणेश चतुर्थी का त्यौहार 10 सितम्बर से मनाया जाने वाला है। इसको लेकर सभी उत्साहित हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण यह त्यौहार कई प्रतिबंधों के साथ मनाया जाएगा। इस त्यौहार पर न तो झांकियां लगेंगी और न ही सांस्कृतिक आयोजन किए जाएंगे। साथ ही भण्डारे आदि भी प्रतिबंधित रहेंगे। गणेश जी की प्रतिमा 30 बाय 45 फीट के पंडाल में सजाई जाएगी।

अचलेश्वर मंदिर पर बैठेंगे छोटे गणेश जी -

श्री अचेलश्वर महादेव मंदिर पर शहर की सबसे बड़ी गणेश प्रतिमा स्थापित की जाती थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण बड़ी प्रतिमाओं को नहीं बैठाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से पहले 16 से 17 फीट के गणेश जी बैठाए जाते थे लेकिन इस बार मात्र पांच फीट के गणेश जी बैठाए जाएंगे। पूजारी द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी। इस दौरान विशिष्ट पूजाएं प्रतिबंधित रहेंगी। भक्तों को प्रतिमा के पास नहीं जाने दिया जाएगा। भक्त दूर से ही गणेश जी के दर्शन कर सकेंगे।


Updated : 12 Oct 2021 10:33 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top