Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > कोरोना : ग्वालियर बना पहला कोरोना मुक्त शहर

कोरोना : ग्वालियर बना पहला कोरोना मुक्त शहर

दोनों कोरोना मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव

कोरोना : ग्वालियर बना पहला कोरोना मुक्त शहर
X

ग्वालियर। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या सभी जिलों में तेजी से बढ़ रहें है। वहीँ ग्वालियर वासियों के लिए खुशखबरी आई है। ग्वालियर मध्यप्रदेश का पहला कोरोना मुक्त जिला बन गया है। शहर में कोरोना संक्रमित 2 मरीज मिले थे। आज दोनों संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिलें में इन मरीजों के बाद कोई नया मरीज नहीं मिला है।

जयारोग्य अस्पताल के कोरोना विभाग में भर्ती सशर्त के पहले कोरोना मरीज अभिषेक मिश्राकी आज तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल प्रबंधन ने डिस्चार्ज कर घर भेज दिया। इसी के साथ बीएसएफ जवान अशोक कुमार की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। जानकारी के अनुसार आज जिले से 26 लोगों की जाँच रिपोर्ट आई है। जिसमें सभी कोरोना निगेटिव मिले। वर्तमान में 7 संदिग्धों को आइसोलेशन में रखा गया हैं। जिसमें से पांच लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है शेष दो लोगों की रिपोर्ट अभी लंबित है। आ

Updated : 6 April 2020 7:29 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top