Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर बना प्रदेश में तीसरा एवं देश में तेरहवां सबसे स्वच्छ शहर

ग्वालियर बना प्रदेश में तीसरा एवं देश में तेरहवां सबसे स्वच्छ शहर

ग्वालियर बना प्रदेश में तीसरा एवं देश में तेरहवां सबसे स्वच्छ शहर
X

ग्वालियर। केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान की सूची आज जारी की गई। जिसमें इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित हुआ। वहीं ग्वालियर ने इस सूची में 13वां स्थान प्राप्त किया है। इंदौर के स्वच्छता में नं 1 बनने के बाद इंदौरवासी जश्न में डूबे हुए है। वहीँ ग्वालियर वासी एवं नगर निगम भी अपनी रैंकिंग में सुधार की ख़ुशी मना रहे है।

जानकारी के अनुसार केन्द्रीय आवास एंव शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिहं सूरी ने आज स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में देश भर के शहरों की सूची जारी की। जिसमें इंदौर को देश एवं प्रदेश में सबसे स्वच्छ शहर बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। वहीं ग्वालियर प्रदेश में तीसरा एवं देश में 13 वां सबसे स्वच्छ शहर घोषित हुआ है। इस वर्चुअल पुरूस्कार वितरण में मप्र के मुखिया शिवराज सिंह,नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह और राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया मुख्य रूप से शामिल रहे। इस सूची में दूसरे नंबर पर सूरत, तीसरे नंबर पर नवी मुंम्बई,चौथे नंबर पर विजयवाडा, पांचवें नंबर पर अहमदाबाद, छटवें नम्बर पर राजकोट, सातवें नंबर पर भोपाल, आठवें नम्बर पर चंडीगढ, नवें विशाखापटनम, दसवें नंबर पर बडोदरा, ग्यारवें नंबर पर नासिक, बारहवें नम्बर पर लख्नऊ और तेरहवें नम्बर पर मप्र का ग्वालियर शामिल है।





Updated : 23 Aug 2020 1:22 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top