Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > बदल जाएगी ग्वालियर Airport की सूरत, AAI की टीम उड्डयन मंत्रालय को इस जमीन की सौंपेगी रिपोर्ट

बदल जाएगी ग्वालियर Airport की सूरत, AAI की टीम उड्डयन मंत्रालय को इस जमीन की सौंपेगी रिपोर्ट

AAI टीम ने ग्वालियर में फिजिबिलिटी सर्वे पूरा किया, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मिले निर्देश पर ग्वालियर जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट विस्तार के लिए जमीन दिखाई है।

बदल जाएगी ग्वालियर Airport की सूरत, AAI की टीम उड्डयन मंत्रालय को इस जमीन की सौंपेगी रिपोर्ट
X

ग्वालियर/वेब डेस्क। नए टर्मिनल के विस्तार को लेकर दिल्ली से एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया (एएआई) की टीम के सदस्यों को शुक्रवार को करहिया क्षेत्र का सर्वे करना था। लेकिन वहां पर ढाई किमी रन-वे होने के कारण टीम वहां नहीं गई। क्योंकि टीम को रनवे के लिए 4.30 किमी का क्षेत्र चाहिए। शुक्रवार को टीम के सदस्यों ने जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के साथ बैठक कर बीते रोज किए गए सर्वे के बारे में जानकारी दी।


टीम के सदस्यों अब एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया के वरिष्ठों को साडा व आलू अनुसंधान केन्द्र की रिपोर्ट बनाकर सौंपेंगे। यहां बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया के प्रबंधक विनय कुमार ने अपर कलेक्टर आशीष तिवारी व अन्य सदस्यों के साथ नए टर्मिनल के लिए आलू अनुसंधान केन्द्र की भूमि को देखा था। यहां पर 40 एकड़ की जमीन उपयोग के लिए बताई गई है। वहीं नए विमानतल के लिए टीम ने साडा के सुजवाया गांव के पास लगी 900 हैक्टेयर जमीन को देखा था।

Updated : 17 July 2021 2:18 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top