ग्वालियर में गुर्जर समाज के लोगों ने मचाया उत्पात, कई गाड़ियां तोड़ी, जो सामने आया कर दी पिटाई

ग्वालियर में गुर्जर समाज के लोगों ने मचाया उत्पात, कई गाड़ियां तोड़ी, जो सामने आया कर दी पिटाई
X
पुलिस ने बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अश्रु गैस के गोले छोड़े

ग्वालियर। ग्वालियर के फूलबाग मैदान में आयोजित गुर्जर महाकुंभ समापन के साथ ही उपद्रव में बदल गया है। गुर्जर समाज के युवाओं ने पहले फूलबाग चौराहे पर गाड़ियों में जमकर तोड़-फोड़ की। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर उत्पात मचाया। उन्होंने यहां जो सामने आया उसकी पिटाई कर दी। रोकने आई पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर उपद्रवियों को खदेड़ा।

दरअसल, आज ग्वालियर फूलबाग मैदान पर गुर्जर समाज ने महाकुंभ गुर्जर महाकुंभ का आयोजन किया था। जिसमें ग्वालियर-चंबल अंचल समेत प्रदेश भर से बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग पहुंचे थे। इस बैठक में पांच सूत्रीय मांगों पर चर्चा हुई। जिसमें सबसे बड़ी मांग गुर्जर सम्राट मिहिर भोज को लेकर है। उनका कहना है कि कोर्ट के आदेश पर प्रतिमा के आसपास लगाए गए टीनशेड कवर हटाए जाएं।


इसके अलावा गुर्जर समाज ने भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों को चेतावनी दी है कि प्रदेश में गुर्जर समुदाय की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए गुर्जर नेताओं को टिकट दिए जाएं।यदि ऐसा नहीं किया गया तो हम कांग्रेस-भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे। समाज का कहना है कि प्रदेश में कई सीटें ऐसी है जहां गुर्जर वोट बैंक हार जीत में काफी निर्णायक होता है।


अपनी मांगों को लेकर बुलाए गए महाकुम्भ के बाद समाज के युवाओं ने सड़कों पर उत्पात शुरू कर दिया। उपद्रवियों ने पहले फूलबाग चौराहे पर उत्पात मचाया। इसी समय ड्यूटी पर तैनात सिरोल थाना की बोलेरो में सवार पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकना चाहा तो थाना की गाड़ी पर युवाओं ने हमला कर दिया और गाड़ी का कांच तोड़ दिया। इसके बाद मौके पर और पुलिस बल बुलाया गया। सीएसपी नागेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और आक्रोशित युवाओं को समझाया। लेकिन बेकाबू भीड़ नहीं मानी और कलेक्ट्रेट पहुंच गई।


सुरक्षाकर्मियों ने बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कलेक्ट्रेट के गेट पर ही रोक दिया। इसके बाद गुर्जर समाज के युवक और अधिक भड़क गए, उन्होंने बैरिकेड तोड़ दिए। मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने के लिए अश्रु गैस के गोले छोड़े। जिसके बाद भीड़ भाग गई. फिलहाल हालात में नियंत्रण में है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से उपद्रवियों की पहचान में जुट गई है।

समाज की मांगें -


  • गुर्जर समाज को भाजपा-कांग्रेस संख्या के आधार पर प्रतिनिधित्व दें
  • गुर्जर प्रतिहार सम्राह मिहिर भोज की प्रतिमा के आसपास लगाए गए टीनशेड कवर हटाए जाएं
  • भिंड में भूरेश्वर मंदिर से हटाया गया गुर्जर बोर्ड वापस लगाया जाए
  • गुर्जर प्रतिहार वंश की एतिहासिकता से छेड़छाड़ बंद की की जाए
  • गुर्जर समाज का निर्दोष सदस्य आकाश गुर्जर का एनकाउंटर पर उसके परिवार को आर्थिक मदद दी जाए
  • जहां-जहां से गुर्जर नाम हटाया गया है वहां उसका उल्लेख वापस किया जाए




Tags

Next Story