Gwalior : चुनाव कराने आयेंगे अधिकारी कर्मचारी, IIITM - LNIPE - IITTM के गेस्ट हाउस अधिग्रहित

X
By - Digital Desk |17 Oct 2023 5:30 AM IST
Reading Time: ग्वालियर। विधानसभा आम निर्वाचन-2023 सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ग्वालियर जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
प्रेक्षकों की आवास व्यवस्था के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने मुरैना लिंक रोड पर स्थित ट्रिपल आईटीएम (अटल बिहारी वाजपेयी सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान), रेसकोर्स रोड स्थित एलएनआईपीई और विश्वविद्यालय मार्ग पर स्थित भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान (आईआईटीटीएम) के गेस्ट हाउस के सभी कक्ष व खुला परिसर को अधिग्रहित करने के अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं।
उन्होंने इन संस्थानों के गेस्ट हाउसों का अधिग्रहण करने के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत आदेश जारी किए हैं।
Next Story
