ट्रेनों में यात्रा के दौरान 50 हजार नगद व बिना बिल के गहनों को जीआरपी करेगी जब्त

ग्वालियर। अगर आप ट्रेन में 50 हजार रुपए या फिर सोने-चांदी के जेवरात लेकर जा रहे हैं तो उसकी पूरी जानकारी लेकर ही यात्रा करें, क्योंकि विधानसभा चुनाव को देखते हुए आदर्श आचार संहिता के परिपालन में मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं। जिस पर जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम गठित कर सभी ट्रेनों तथा रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग करने के निर्देश दिए गए है। आरपीएफ एवं जीआरपी को दिशा निर्देश दिए गए है कि रेल यात्रा के दौरान अगर किसी यात्री के पास 50 हजार नगद या बिना बिल के गहने, शराब या मादक पदार्थ मिले तो उसका प्रकरण बनाकर कार्रवाई की जाए। चुनाव आयोग के निर्देश पर रेल बल ने ट्रेनों में अनाधिकृत रूप से नगद राशि, सोने-चांदी के गहने, शराब मादक पदार्थ तथा अन्य प्रतिबंधित सामग्री का परिवहन करने वालों की जांच शुरू कर दी है। जीआरपी व आरपीएफ ने संयुक्त रूप से ग्वालियर से गुजरने वाली ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान जवानों ने प्लेटफार्म, पार्सल विभाग, वेटिंग रूम की चेकिंग की।
हर आठ घंटे में 3 शिफ्टों में होगी चेकिंग
भोपाल रेल पुलिस अधीक्षक से मिले निर्देश में थाना प्रभारियों को साफ कहा गया है कि प्रत्येक दिन आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्टों में चेकिंग अभियान चलाया जाए। साथ ही कहा गया है कि अगर किसी भी यात्री के पास 10 लाख रुपए से अधिक की रकम मिलती है तो उसकी जानकारी पहले आयकर विभाग को दी जाए। इतना ही नहीं सामान चेक करते समय वीडियोग्राफी कराई जाए।
इनका कहना है
भोपाल से मिले निर्देश के बाद से ही जीआरपी व आरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से ट्रेनों व प्लेटफार्म पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान लगातार चलता रहेगा।
वीरेन्द्र झा, जीआरपी थाना प्रभारी
