ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 15 मिनट में एंबुलेंस को पहुंचाया ग्वालियर एयरपोर्ट

X
File Photo
By - Swadesh News |28 Jun 2021 1:48 AM IST
Reading Time: 15 मिनट में इमरजेंसी सेवा के तहत ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पूरा किया गया
ग्वालियर। शहर में सुगम यातायात सुधार मुहिम के चलते स्मार्ट सिटी द्वारा आईटीएमएस ट्रैफिक सिस्टम लागू किया जा चुका है। इसी के चलते रविवार को जीएएच हॉस्पिटल से लेकर एयरपोर्ट तक 15 किलोमीटर के सफर को 15 मिनट में इमरजेंसी सेवा के तहत ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पूरा किया गया। इसके तहत यातायात को शहर में जगह-जगह रोका गया साथ ही jah से चली एंबुलेंस को एयरपोर्ट तक ग्रीन सिग्नल पर रास्ता क्लियर कर सीधे पहुंचाया गया जिससे किसी भी विपत्ति में उपयोग किया जा सके। पूरा अभियान केवल ट्रायल रन के रूप में चलाया गया।
Tags
Next Story
