प्रद्युम्न सिंह और मुन्नालाल ने खोले अनाज के भंडार

ग्वालियर, विशेष प्रतिनिधि। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद कोरोनावायरस के चलते 24 विधानसभा क्षेत्रों में कब उपचुनाव होंगे यह अभी तय नहीं है। किंतु जिन 22 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ली है, उनके दिल उपचुनाव को लेकर जमकर धड़क रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें यह भरोसा दिलाया गया है कि उपचुनाव में भाजपा से उन्हें ही टिकट दिया जाएगा। यही कारण है कि कांग्रेस में अभी टिकट के लिए एक विधानसभा से कई दावेदारों के नाम आ रहे हैं, जबकि भाजपा में एक विधानसभा से एक ही नेता का नाम है। ग्वालियर से प्रधुम्न सिंह तोमर और ग्वालियर पूर्व से मुन्नालाल गोयल आगामी उप चुनावों को देखते हुए तैयारी में जुट गए हैं और गरीब एवं निम्न तबके के लिए अपने भंडार खोलकर दोनों हाथों से वितरण करा रहे हैैं।
उल्लेखनीय है कि 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद पर चौथी बार शिवराज सिंह चौहान के शपथ लेते ही भाजपा सरकार सत्ता में आ चुकी है। कमलनाथ की सरकार मात्र 15 महीने ही चल सकी और अल्पमत में आने के कारण गिर गई। जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सबसे बड़ी भूमिका रही। उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा तो उनके साथ कांग्रेस के 22 विधायक भी आ गए। इन 22 में से 15 विधायक ग्वालियर चंबल संभाग के हैं। इस दृष्टि से श्री सिंधिया की यह अहम जिम्मेदारी है कि वह उपचुनाव में भाजपा के चुनाव चिन्ह पर खड़े होने जा रहे इन नेताओं के लिए मेहनत करें। बताते हैं कि श्री सिंधिया नई दिल्ली से इन नेताओं के संपर्क में हैं और भोजन पैकेट की व्यवस्था भी उनके द्वारा इन विधानसभाओं में की गई है। जबकि कुछ पूर्व विधायक अपने बूते भी अनाज और भोजन के भंडार खोलकर जनता की सेवा में लगे हुए हैं। प्रद्युम्न सिंह तोमर के 38 रेसकोर्स और श्याम वाटिका में अनाज के भंडार खुले हुए हैं। यहां से प्रतिदिन 5 से 7 हजार लोगों को भोजन पैकेट वितरित कराए जा रहे हैं। ठीक यही स्थिति मुन्नालाल के मुरार स्थित सरकारी बंगले की है। यहां रोजाना नेकी का लंगर चल रहा है। साथ ही दो गाड़ियां भरकर कच्चा राशन भी गरीब बस्तियों में वितरित कराया जा रहा है। इस मामले में श्री गोयल का कहना है कि उनकी श्री सिंधिया से लगातार बातचीत हो रही है और उनके द्वारा भी भोजन एवं कच्चे राशन की व्यवस्था की गई है, जिन्हें हम अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से बंटवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं से भी वे संपर्क में हैं और मंडल स्तर पर बैठकें भी शुरू कर दी हैं।
