चार विभागों के शासकीय सेवक डाक मतपत्र से कर सकेंगे मतदान

चार विभागों के शासकीय सेवक डाक मतपत्र से कर सकेंगे मतदान
X
इस उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत राज्य शासन द्वारा शुक्रवार 17 नवम्बर को मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश का दिन घोषित किया गया है।

ग्वालियर, न.सं.। मतदान के दिन ड्यूटी में होने पर चार विभागों के शासकीय सेवकों को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा मिलेगी। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार 17 नवम्बर को मतदान के दिन ड्यूटी पर होने के कारण अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर उपस्थित होने में सक्षम नहीं होंगे। ऐसे शासकीय सेवक डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए पात्र होंगे। अत्यावश्यक सेवाओं में कार्यरत लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, गृह विभाग (अग्निशमन सेवाएं) और ऊर्जा विभाग शामिल है। वहीं जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह ने इन विभागों के शासकीय सेवकों से डाक मत पत्र के लिए निर्धारित फॉर्म भरने की अपील की है, जिससे उन्हें डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

मतदान दिवस रहेगा सार्वजनिक अवकाश

चुनाव में अधिकाधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें, इस उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत राज्य शासन द्वारा शुक्रवार 17 नवम्बर को मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश का दिन घोषित किया गया है।

राज्य शासन ने यह भी घोषित किया है कि इस दिन सामान्य अवकाश का भी दिन होगा।

Tags

Next Story