ग्वालियर में दिव्यांग बच्चों को दिया सामान

X
By - स्वदेश डेस्क |9 Sept 2020 6:30 AM IST
Reading Time: ग्वालियर, न.सं.। दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत राष्ट्रीय संस्था सक्षम की ग्वालियर इकाई द्वारा मंगलवार को मूकबधिर कल्याण संस्था लाला का बाजार ग्वालियर में 50 श्रवण बाधित एवं बौद्धिक दिव्यांगता से ग्रसित बच्चों को आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए बैग, कॉपी, ड्राइंग बॉक्स तथा कोरोना संकट से लडऩे हेतु प्रतिरोधक क्षमता संवर्धन के लिए दबाएं प्रदान की गईं। सक्षम संस्था ने यह कार्य अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर सूरज मन केले के सहयोग से संपन्न किया है। इस अवसर पर सक्षम की कार्यकारिणी सदस्य ओ. पी. दीक्षित, पूर्व समावेशित शिक्षा प्रभारी डाइट श्रीमती आशा रानी तिवारी, प्रीति सोनी एवं मनोज पांडे आदि उपस्थित थे।
Next Story
