Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > क्लोन ट्रेन 21 से पटरी पर उतरेंगी, गोवा का शैड्यूूल जल्द होगा जारी

क्लोन ट्रेन 21 से पटरी पर उतरेंगी, गोवा का शैड्यूूल जल्द होगा जारी

क्लोन ट्रेन 21 से पटरी पर उतरेंगी, गोवा का शैड्यूूल जल्द होगा जारी
X

ग्वालियर,न.सं.। यात्रियों की राह आसान करने के लिए रेलवे ने क्लोन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जिस रूट पर ज्यादा भीड़ थी यानी प्रतीक्षा सूची ज्यादा थी, उसी रूट पर क्लोन ट्रेन चलाई जाएंगी। विभिन्न दिशाओं में चलने वाली ट्रेनों में 19 सितंबर से आरक्षित टिकट की बुकिंग शुरू की जाएगी। 21 सितंबर से यह ट्रेन पटरी पर उतरेगी। इनमें से एक ट्रेन ग्वालियर से गुजरेगी। एक ट्रेन बिना रुके ग्वालियर से गुजरेंगी। ट्रेनों की टाइमिंग एक-दो दिन में जारी होगी। गलियर से गुजरने वाली गोवा एक्सप्रेस का शैड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। यहां बता दें कि पिछले दिनों ही रेलवे बोर्ड के सीईओ विनोद कुमार यादव ने क्लोन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया था। उन्होंने कहा था कि यात्रियों की मांग को देखते हुए घोषित ट्रेनों में कुछ ट्रेनें प्रतिदिन चलेंगी तो कुछ सप्ताह में तीन दिन ही चलेंगी। कई ट्रेन सप्ताह में एक दिन भी चलाई जाएंगी।

Updated : 18 Sep 2020 1:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top