माया-नारायण को दे आशीर्वाद, पिछली भूल न करें: चौहान

ग्वालियर,न.सं.। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को ग्वालियर दक्षिण के गोल पहाडिय़ा पर भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह एवं ग्वालियर पूर्व की प्रत्याशी माया सिंह के समर्थन में नाका चन्द्रवदनी पर दो अलग-अलग सभाएं ली। चूंकि वे रात 9 बजे के बाद सभा स्थल पहुंचे इसीलिए उन्होंने कहा कि अब समय कम है इसीलिए मैं यहां माया सिंह और नारायण सिंह कुशवाह के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। उन्होंने कहा कि यदि आपने कांग्रेस प्रत्याशी को 121 मतों से नहीं जिताया होता तो आपका मामा शपथ ले लेता कि नहीं। इसी तरह ग्वालियर पूर्व में भी उन्होंने राजमाता की सहयोगी रही माया ङ्क्षसह को जिताने की अपील की। उनका स्पष्ट कहना था कि कांग्रेस डूबता जहाज है इसके नेता किसी के नहीं हुए। इसीलिए पिछली भूल सुधारते हुए दोनों ही विधानसभाओं में भाजपा के प्रत्याशियों को विजयी बनाने कमल के फूल का ध्यान रखना। इस अवसर पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, विवेक जोशी, पारस जैन, सभापति मनोज तोमर, विनय जैन, राजू पलैया, राकेश जादौन सहित बड़़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे।
नेता प्र्रतिपक्ष को मंच पर जाने से रोका
गोल पहाडिय़ा पर आयोजित सभा के दौरान नेेता प्र्रतिपक्ष हरीपाल जब मंच पर चढऩे लगे तब थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह तोमर ने उन्हें मंच पर जाने से रोक लिया। इस पर श्री पाल भडक़ गए और लौट गए। बाद में कुछ भाजपा नेताओं ने तोमर को समझाया कि वे नेता प्रतिपक्ष थे उन्हें क्यों रोका। इस पर तोमर ने सफाई दी कि वे उन्हें नहीं पहचानते। सतीश साहू श्री पाल को लेने जब मंच से उतरे तब तक पाल वहां से जा चुुके थे।
