जीडीए के सीईओ भार्गव का भोपाल तबादला

X
By - Digital Desk |7 Oct 2023 2:46 PM IST
Reading Time: ग्वालियर। ग्वालियर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद भार्गव का तबादला उप सचिव मध्य प्रदेश शासन (पूल) में किया गया है। इस आशय का आदेश तीन अक्टूबर को सामान्य प्रशासन विभाग के उप-सचिव जितेन्द्र सिंह चौहान ने जारी किया है। उनके स्थान पर फिलहाल नई पदस्थापना नहीं हुई है।
इसी तरह डबरा एसडीएम प्रखर सिंह का तबादला भी अनुविभागीय अधिकारी राजनगर जिला छतरपुर किया गया है। वहीं संयुक्त कलेक्टर ग्वालियर केके गौर को गुना भेजा गया है। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर ग्वालियर राजनंदिनी शर्मा को डिप्टी कलेक्टर बालाघाट, मुकुल कुमार गुप्ता को संयुक्त कलेक्टर अशोक नगर से राज निर्वाचन आयोग भोपाल भेजा गया है।
Next Story
