शहर की सड़कों पर कचरा ही कचरा

शहर की सड़कों पर कचरा ही कचरा
X
सफाई कर्मचारी अवकाश पर, अभी दो दिन और नहीं उठेगा कचरा

ग्वालियर,न.सं.। शहर ने रविवार को दीपावली पूरे हर्ष उल्लास और जोश के साथ मनाई गई। लोगों ने जमकर आतिशबाजी की गई। दीपोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को सफाईकर्मियों की छुट्टी का असर शहर में फिर दिखा गया। कचरा गाडिय़ों नहीं चलने से बाजारों से लेकर सडक़ों तक कचरा ही कचरा नजर आया है। इसमें सबसे ज्यादा आतिशबाजी का कचरा है। शहर के महाराज बाड़ा पर दीपोत्सव के पहले सडक़ पर बैठकर व्यापार करने वाले हॉकर्स के जाने के बाद उनका कचरा चारों तरफ बिखरा पड़ा नजर आ रहा है। यही हाल उपनगर ग्वालियर और मुरार के बाजारों के रहे। अब यह कचरा बुधवार को झाडू लगने के बाद ही उठेगा, हालांकि अधिकारियों ने कचरा उठवाने के प्रयास किए लेकिन बाजारों में पड़ा कचरा नहीं उठ पाया हैं।

रविवार को दीपावली का त्योहार था और सोमवार को सफाई कर्मचारी अवकाश पर हैं। शहर में वार्ड नंबर एक से लेकर 66 तक सोमवार को कचरा नहीं उठा है। निगम का कहना है कि लगभग 550 से 600 टन कचरा उठकर लैंडफिल साइट पर नहीं पहुंच सका। अब मंगलवार को लगभग 500 टन कचरा दूसरे दिन का और जुड़ जाएगा। ऐसे में मंगलवार का दिन ही कचरा कलेक्शन के लिहाज से खास रहेगा। नगर निगम पहले से ही दीपोत्सव पर निकल रहा अतिरिक्त कचरा पूरी तरह नहीं उठा पा रहा था। दीपोत्सव के दूसरे दिन सफाई कर्मियों का अवकाश होने से कचरा कलेक्शन करने और उठाने वाले वाहन नहीं निकले और न ही सडक़ों पर झाडू लगी।

यह रहा बाजार, मोहल्ले व हॉकर्स जोन का हाल

शहर के प्रमुख बाजार महाराज बाड़ा, सराफा व हेमू कालानी चौक, उपनगर ग्वालियर किला गेट, उपनगर मुरार के सदर बाजार, बजाज खाना व थाटीपुर के मयूर मार्केट सहित अन्य बाजारों में कचरा ही कचरा कचरा पड़ा, क्योंकि यहां हॉकर्स, ठेला वाले सामान बेचने के बाद कचरा छोडक़र चले गए।

पटाखा बाजारों में बिखरा पड़ा है कचरा

मेला मैदान और गिरवाई नाका पर आतिशबाजी की दुकानें लगाई गई थीं। दोनों जगह दुकानों के आगे और पीछे कचरा काफी मात्रा में निकला है।

शहर में यहां भी बिखरा है कचरा

दीपावली की रात आतिशबाजी के चलते पॉश कॉलोनियों से लेकर गली मोहल्लों तक कचरा ही कचरा फैला हुआ है। हरिशंकरपुरम, माधवनगर, थाटीपुर दर्पण कॉलोनी, जीवाजीगंज, गेंडेवाली सडक़, लक्ष्मण तलैया, मुरार, सदर बाजार, लश्कर सराफा यहां भी काफी मात्रा में कचरा बिखरा हुआ है।

Tags

Next Story