गार्बेज फ्री टीम ने शहर में किया सर्वे, पूछा- सफाई के लिए कोई रिश्वत तो नहीं लेता है आपसे?

ग्वालियर,न.सं.। स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के तहत नगर निगम द्वारा किए गए सेवन स्टार रेटिंग के दावे को जांचने के लिए दिल्ली की टीम ने दूसरे दिन अलग-अलग वार्डों में पहुंचकर फीडबैक लिया है।सेवन स्टार रेटिंग का दावा जांचने के लिए टीम ने आनंद नगर, हजीरा, घास मंडी में सुबह यहां दस्तक दी। यहां टीम ने लोगों से पूछा- पॉलीथिन का उपयोग करते हैं? जवाब आया- नहीं। इसी तरह घोसीपुरा में भी फीडबैक लिया गया। वहां के लोगों से पूछा गया कि गंदगी फैलाने पर कभी जुर्माना लगता है?, टैक्स कितना जमा करते हो?, जवाब दिया- हम पूरा टैक्स जमा करते है।
वार्ड 5,15, 6 ,11, 12 ,16, 22, 23 ,28,30 ,62 ,52,53,42,43,35,36 में टीम के सदस्यों ने अलग अलग तरीके से सर्वे किया। बड़ागांव, सिंधी कॉलोनी, समाधिया कॉलोनी, गेंडे वाली सडक़, सिंधिया नगर आदि क्षेत्रों में सर्वे किया गया। सिंधिया नगर में टीम ने एक महिला से पूछा कि डोर-टू-डोर वाहन समय पर आता है या नहीं?, समय पर सफाई होती है या नहीं? सफाई के लिए कोई रिश्वत यानि रुपए तो नहीं लेता? महिला ने सकारात्मक जवाब दिए।टीम ने प्रत्येक वार्ड में लगभग 100 से अधिक आम नागरिक से बात की एवं उनसे होम कंपोस्टिंग एवं स्वच्छता के प्रति जानकारी के बारे में पूछा गया।
वाटर प्लस... टीम आज से करेगी सर्वे, सब कुछ ठीक रहा तो मिलेंगे 1000 अंक
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत वाटर प्लस का सर्वे सोमवार से शुरू हो सकता है। इसके लिए केंद्र सरकार की एक टीम रविवार को ग्वालियर आई। यह टीम वाटर प्लस श्रेणी के लिए ग्वालियर शहर का सर्वे करेगी। टीम के आने की सूचना के बाद नगर निगम प्रशासन अलर्ट हो गया है।
सामुदायिक और जनता शौचालय के साथ टीम पेशाब घर और वाटर बॉडी का भी निरीक्षण करेगी। यदि ग्वालियर को वाटर प्लस का तमगा मिल जाता है तो स्वच्छता सर्वेक्षण में 1000 अंक का फायदा होगा। इसमें अभी मुख्य सर्वे स्टार रेटिंग का चल रहा है।
इन बिंदुओं पर सर्वे करेगी टीम
शौचालय: साफ-सफाई, हैंडवॉश, पेपर नैपकीन, हरे-लाल डस्टबिन, प्रकाश व्यवस्था आदि को देखा जाएगा।
वाटर बॉडी: स्वर्ण रेखा और मुरार नदी, सागरताल, बैजाताल का जायजा लिया जाएगा। इनमें गंदगी न हो, जालियां लगी होना चाहिए।
सीवर ट्रीटमेंट प्लांट: किस स्थिति में चल रहे हैं। रोज पानी की टेस्टिंग हो रही है या नहीं। सीवर लाइन साफ हों।
