ग्वालियर में गार्बेज फ्री टीम ने किया सर्वे, पूछा- निगम की सफाई व्यवस्था कैसी है

ग्वालियर में गार्बेज फ्री टीम ने किया सर्वे, पूछा- निगम की सफाई व्यवस्था कैसी है
X

ग्वालियर,न.सं.। गार्बेज फ्री सिटी की टीम का सातवें दिन भी सर्वे जारी रहा। उधर टीम के सर्वे को लेकर निगम की पूरा अमला मैदान में है। शुक्रवार को शहर के विभिन्न भागों में केंद्रीय टीम पहुंची और आम लोगों की राय जानी। सिटी सेंटर में कई दुकानों में पहुंच कर केंद्रीय टीम ने दुकानदारों का फीडबैक लिया।

स्टेशनरी की दुकान में पहुंची टीम के सदस्यों ने दुकानदारों से सवाल किया कि नगर निगम की सफाई व्यवस्था कैसी है? इस पर दुकानदारों ने जवाब दिया कि हर रोज अब नगर निगम की टीम कचरा उठाव के लिए आती है। इससे कचरा का उठाव हो रहा है। नगर निगम की ओर से कचरा सडक़ पर फेंकने से मना किया जा रहा है। शहर के वार्ड क्रमांक 46 ,39 ,18 ,58, 7,8 ,33,9,26 का सर्वे किया गया। इसी प्रकार सर्वे टीम द्वारा व्यवसाय क्षेत्र में भी जानकारी एकत्रित कर शहर की साफ सडक़ एवं अन्य स्थानों के फोटो भी लिए गए।

गंदगी फैलाने वालों से वसूला 6 हजार का जुर्माना

शुक्रवार को विभिन्न वार्डों में गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाया गया और उन्हें अब कचरा न फैलाने की चेतावनी दी गई। निगमायुक्त किशोर कन्याल के निर्देश में चलाए जा रहे स्वच्छता जागरुकता अभियान में सभी वार्डों में विशेष निरीक्षण दल द्वारा निरंतर साफ सफाई व्यवस्था की निगरानी कर गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत वार्ड 24 में निचलापुरा रोड निवासी रश्मि दीक्षित द्वारा सीएण्डडी वेस्ट कचरा रोड पर डाल रखा था, जिसको लेकर डब्ल्यूएचओ ने एक हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया। इसके साथ ही मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर मैस्कॉट होटल द्वारा सडक पर गंदगी फैलाई जा रही थी, जिस पर 5 हजार रूपये के जुर्माने की कार्यवाही की गई।

Tags

Next Story