गार्बेज फ्री टीम ने बस स्टैंड के आसपास किया निरीक्षण, पूछा- कचरा वाहन कितने बजे आता है

गार्बेज फ्री टीम ने बस स्टैंड के आसपास किया निरीक्षण, पूछा-  कचरा वाहन कितने बजे आता है
X

ग्वालियर,न.सं.। स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला स्थान प्राप्त करने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है। गार्बेज फ्री सिटी के लिए आई 16 सदस्यीय टीम ने शनिवार को बस स्टैंड के आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने दुकानदारों से पूछा कि कचरा वाहन कितने बजे आते है, रोज आते है या नही। जिस पर दुकानदारों ने सकारात्मक जबाव दिया। यह टीम लगभग 8 दिन रहकर सभी वार्डो की सफाई व्यवस्था की रिपोर्ट दिल्ली भेजेगी।

शनिवार को 16 सदस्य टीम ने गारबेज फ्री सिटी के लिए वार्ड 5, 6, 2, 22, 28, 30, 40, 42, 53, 52 व 15 में सर्वे किया गया। टीम के सदस्यों के द्वारा प्रत्येक वार्ड के रहवासी क्षेत्रों में होम कंपोस्टिंग की व्यवस्था देखी और सिटीजन फीडबैक भी लिया गया। साथ ही सभी वार्डों में रहने वाले लोगों से टीम के सदस्यों ने कचरा वाहन प्रतिदिन आने,कचरा संग्रहण के लिए वाहन आता है कि नहीं,गीला सूखा कचरा अलग-अलग देते हंै सहित अन्य सवाल भी किए। टीम बगैर किसी को बताए सर्वेक्षण कर रही है। इसके आधार पर स्वच्छता में रैंकिंग तय की जाएगी।

100 से अधिक लोगों से ले रहे फीडबैक

दिल्ली से आई टीम सर्वे के दौरान हर वार्ड से 100 से अधिक लोगों से फीडबैक ले रही है। इतना ही नहीं टीम सुबह से शाम तक भीषण गर्मी में लोगों के घरों में जाकर कई तरह के सवाल जबाव कर रही है।

ये है गार्बेज फ्री सिटी के प्रमुख मानक

  • -शत-प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था होना।
  • -वार्ड स्तर पर गीला-सूखा व हानिकारक मेडिकल वेस्ट का अलग-अलग कलेक्शन होना।
  • -सार्वजनिक व व्यवसायिक क्षेत्रों में सफाई की अलग-अलग व्यवस्था
  • -सूखे व गीले कूड़े के निस्तारण की अलग-अलग व्यवस्था होना।
  • -सडक़, सफाई व प्रकाश की बेहतर व्यवस्था होना।

Tags

Next Story