अंतिम चरणों में पहुंचा गार्बेज फ्री सिटी का सर्वे, लोगों से किए सवाल

ग्वालियर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए गार्बेज फ्री सिटी (जीएफसी) का सर्वे के चलते जांच टीम छठवे दिन टीम के 10 सदस्यों कार्य जारी रखा गया। जिसके चलते टीम ने वार्ड क्रमांक 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 50, 65, 26 सर्वे का कार्य का आरंभ किया गया। तो घरों पर आने वाले डोर-टू-डोर वाहनों की स्थिति जानकर सफाई के संबंध में फीडबैक जुटाने के लिए सवाल किए।
गुरूवार को केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा क्यूसीआई सर्वे टीम के पांच सदस्यों द्वारा सुबह से ही कार्य प्रारंभ किया गया। जिसमें टीम स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 जीएफसी स्टार रेटिंग का सर्वे करते हुए बीते दो दिन से जारी वार्ड क्रमांक 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 50, 65, 26 में स्थित
अजयपुर, दर्पण कॉलोनी, ठाठीपुर, मुरार , बारादरी चौराहा, पंचशील नगर, गोले का मंदिर, मेला ग्राउंड, घासमंडी, दीनदयाल नगर, महाराज बाड़ा, आदि क्षेत्रों के आवासीय व व्यवसायिक क्षेत्रों के साथ साथ एजूकेशन पाइंट स्कूल-कॉलेज सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया और क्षेत्र में साफ-सफाई होने के साथ ही घरों से होने वाले डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का सिटीजन फीडबैक लेकर लोगों से सवाल पूछे गए कि उन्होंने कंपोस्टिंग, वल्कवेस्ट जनरेटर के लिए क्या क्या किया हुआ और वे कचरा निष्पादन के लिए किस तरह कार्य कर रहे है। इसके अलावा टीम सदस्यों ने आवासीय व व्यवसायिक क्षेत्रों का निरीक्षण कर स्थिति की जानकारी दिल्ली स्थित मुख्यालय के पोर्टल पर फोटो अपलोड कर दी। बताया जा रहा है कि अब सर्वे अंतिम चरणों में पहुंच गया है।
सुबह से ही मैदान में कर्मचारी
टीम के सर्वे को लेकर निगम के कर्मचारी सुबह से ही मैदान में उतर रहे है। टीम दिल्ली से मिली लोकेशन के बाद मौके पर पहुंचती है। ऐसे में निगम कर्मचारी सभी शौचालयों के साथ मुख्य मार्गो की सडक़ों पर सफाई करते दिखाई दिए।
