एक पखवाड़े से रिश्तेदार के यहां छिपा था गब्बू पारदी

एक पखवाड़े से रिश्तेदार के यहां छिपा था गब्बू पारदी
X
गुना पुलिस कर रही है पूछताछ, पत्रकार बोले- मेरी हत्या करने आया था

ग्वालियर, न.सं.। दो दिन पहले कैंसर पहाडिय़ा से पकड़े गए गब्बू पारदी ने अपने रिश्तेदार के घर पनाह ली थी। उसके ऊपर एक शहर के पत्रकार ने अपनी हत्या करने का आरोप लगाया गया है। फिलहाल गब्बू गुना पुलिस के कब्जे में है और उससे जमीन पर अतिक्रमण के मामले में पूछताछ की जा रही है।

गुना पुलिस से जान बचाकर भागते फिर रहे गब्बू पारदी को अपराध शाखा ने दो दिन पहले कैंसर पहाडिय़ा से पकड़ा था। सूत्रों ने बताया है कि गब्बू पारदी कैंसर पहाडिय़ा पर रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां पर एक पखवाड़े से शरण लिए हुआ था। इसी बीच पत्रकार गुरशरण सिंह अहलूवलिया ने आरोप लगाया है कि गब्बू पारदी उसकी हत्या करने के लिए आया था। इस संबंध में उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा रत्नेश सिंह तोमर का कहना है कि गब्बू को पकड़कर गुना पुलिस को सौंप दिया था। हमने ज्यादा पूछताछ नहीं की।

Tags

Next Story