Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > इंसीडेंट कमांडर की देखरेख में दो संक्रमित शवों का हुआ अंतिम संस्कार

इंसीडेंट कमांडर की देखरेख में दो संक्रमित शवों का हुआ अंतिम संस्कार

इंसीडेंट कमांडर की देखरेख में दो संक्रमित शवों का हुआ अंतिम संस्कार
X

ग्वालियर,न.सं.। बीते रोज जयारोग्य के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। लेकिन लक्ष्मीगंज शमशान गृह के विद्युत शवदाह गृह की मशीन खराब होने के कारण दोनों शवों का मंगलवार को अंतिम संस्कार नहीं हो पाया था। बुधवार की सुबह इंसीडेंट कमांडर की देखरेख में दोनों शवों के अंतिम संस्कार विद्युत शवदाह गृह में किए गए।

हजीरा निवासी 50 वर्षीय संक्रमित अरविंद दुबे को परिजनों ने 11 जुलाई को कोरोना संक्रमित निकलने के कारण सुपर स्पेशलिटी में भर्ती कराया था। संक्रमित को पूर्व से निमोनिया, मधुमेह की बीमारी भी थी। इसलिए संक्रमित को वेन्टीलेटर पर रखा गया था। मंगलवार की दोपहर करीब 12.30 बजे संक्रमित की मौत हो गई। उधर सिंधिया नगर की 50 वर्षीय बसंती जाटव को ह्दय रोग के चलते परिजनों ने 28 जून को जयारोग्य के कार्डियोलॉजी में भर्ती कराया। जहां जांच में महिला को संक्रमण निकला तो 6 जुलाई को सुपर स्पेशलिटी में शिफ्ट किया गया। यहां उपचार के दौरान महिला का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता रहा और मंगलवार को मौत हो गई थी। बुधवार को प्रशासन की टीम ने दोनों कोरोना संक्रमित शवों को अंतिम संस्कार किया गया।

Updated : 16 July 2020 1:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top