सुबह 5 बजे से पोलिंग पार्टियों के वॉक अप कॉल से लेकर हर एक बूथ पर कमांड सेंटर से नजर

ग्वालियर,न.सं.। विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह के दिशा निर्देश में स्मार्ट सिटी का कंट्रोल एंड कमांड सेंटर भी पहली बार अपनी अहम भूमिका में रहा। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर एवं कार्यालय पर निर्वाचन कंट्रोल रूम बनाया गया था। इस कंट्रोल रूम पर जहां सीसीटीव्ही कैमरों से नाकों पर पैनी नजऱ रखी जा रही थी, वही मतदान दल की रवानगी व विधानसभा निर्वाचन 2023 के हर कार्य को यहां से किर्यान्वित किया जा रहा है साथ ही कम्युनिकेशन प्लान को अंजाम देने के लिए निर्धारित कक्ष की भी स्थापना की गई।
जहाँ पल पल की जानकारी से पोलिंग पार्टियों को अवगत कराई गई। वहीं सुबह 5 बजे से वॉकअप कॉल से लेकर निर्वाचन की हर गतिविधि को यहां से निर्देशित किया गया। जिससे पोलिंग बूथ पर कार्य आसान हुआ। स्मार्ट सिटी की सीईओ और निर्वाचन कंट्रोल रूम की नोडल अधिकारी नीतू माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार निर्वाचन चुनाव में नवाचार करते हुए वरिस्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का इसके अत्याधुनिक सुविधाओं का उपयोग इस बार के निर्वाचन में किया जा रहा है जो कि काफी सफल रहा है और इससे पोलिंग बूथ सहित कई दिक्कतों का पल में निराकरण संभव हो सका है।
