गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय में फर्जीवाड़ा, चहेतों को लाभ पहुंचाने तीन माह बाद कराई ज्वइनिंग

गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय में फर्जीवाड़ा, चहेतों को लाभ पहुंचाने तीन माह बाद कराई ज्वइनिंग
X

ग्वालियर, न.सं.। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय में नर्सिंग भर्ती में हुए घोटाले के मामला अभी थमा नहीं था कि अब नर्सेस भर्ती में फिर से बढ़ी गड़बड़ी सामने आई है। जिसमें चहेतों को लाभ पहुंचने के लिए भर्ती नियमों को ही बदल दिया गया और दो माह बाद भी नर्सों की ज्वाइनिंग करा दी। जबकि भर्ती नियमानुसार परिणाम जारी होने व दस्तावेज सत्यापन के 7 दिवस के भीतर चयनित अभ्यार्थी को अस्पताल में ज्वाइनिंग देने होती है। अगर संबंधित ज्वाइनिंग नहीं देता तो उसकी भर्ती अपने आप ही निरस्त मानी जाती है। लेकिन महाविद्यालय अधिष्ठाता कार्यालय द्वारा चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए बार बार निर्देशों में बदलाव कर नियम विरूद्ध तरीके से ज्वाइनिंग करा दी गई। जिसको लेकर चर्चा का विषय बना हुआ हे।

मामला: 1

- शिवा नागपुरे ने फरवरी2022 में सुपर स्पेशियलिटी में ज्वानिंग दी कुछ दिन काम किया। इसके बाद दूसरा नियुक्ति पत्र जारी हुआ जिसमें जयारोग्य अस्पताल में नियुक्ति होना बताया गया। सुपर स्पेशियलिटी से बिना त्यागपत्र दिए जेएएच में ज्वानिंग दी गई।

मामला: 2

- भर्ती परिणाम के बाद जिन 14 नर्सों ने सात दिवस में ज्वानिंग नहीं दी थी। उनकी निरस्ती का आदेश अधिष्ठाता कार्यालय से निकाला गया वह भी तीन महीने बाद। जबकि सात दिन में ज्वानिंग न होने पर स्वत: ही निरस्त माना जाता है। यह जो आदेश निकाला उसमें 15 नर्सेस का नाम शामिल किया गया। जो नाम अतिरिक्त जोड़ा गया वह अभ्याथी नियत समय में ज्वानिंग कर चुका था। इसलिए कार्यालय को जब अपनी गलती का अहसास हुआ तो पूर्व के सभी आदेश निरस्त का आदेश जारी कर दिया गया। इस कारण जो सात दिवस में ज्वानिंग नहीं दे सके थे वह ज्वानिंग देने के लिए आ खड़े हुए,जब उन्हें ज्वानिंग नहीं दी गई तो वह कोर्ट के रास्ते चल दिए।

इन मामलों में भी हुई मनमानी

  • - निशा मिश्रा का नियुक्ति पत्र 5 अप्रैल को जारी हुआ ज्वानिंग 20 अप्रैल को दी गई।
  • -मनीषा कौल, नियुक्ति पत्र 25 जनवरी 2022 को जारी हुआ, नियुक्ति 8 फरवरी 2022 को दी गई।
  • -प्रतिभापाल का नियुक्ति पत्र अप्रैल 2022 में जारी हुआ और ज्वानिंग 6 जून को देने जयारोग् पहुंची। लेकिन इनके नियुक्ति पत्र में तिथि में ओवर राइटिंग की गई थी। इसलिए ज्वानिंग नहीं दे सकी।

Tags

Next Story