चौबीस घंटे में चार नाबालिग लापता

चौबीस घंटे में चार नाबालिग लापता
X
महाराजपुरा से तीन व मुरार से एक

ग्वालियर, न.सं.। महाराजपुरा थाना क्षेत्र से पिछले चौबीस घ्ंाटे के भीतर दो नाबालिग किशोरी और एक किशोर रहस्मय ढंग से लापता हो गए। कोई बाजार की कहकर निकला तो कोई विद्यालय पढऩे जाने के लिए निकली थीं। तो वहीं मुरार से भी एक नाबालिग छात्रा लापता हो गई है। पुलिस को जैसे ही नाबालिगों के लापता होने के बारे में पता चला उनकी अपने स्तर तलाश प्रारंभ कर दी है।

महाराजपुरा थाना क्षेत्र स्थित आदर्श नगर अंबिका विद्यालय के पास रहने वाली सीमा पत्नी जशरथ जामौरिया 35 वर्ष की 15 वर्षीय बेटी नम्रता घर से बजार जाने की कहकर निकली थी। जब काफी समय बाद नाबालिग नहीं लौटी तो परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लग सका। इसी तरह जीई-127 चावला मार्केट निवासी ज्योति पत्नी चंदन जाटव की 15 वर्षीय पुत्री मानसी उर्फ सिमरन घर से बारह बजे के करीब निकली थी लेकिन वह बाद में घर नहीं लौटी जब परिजनों ने पड़ोस में उसकी तलाशकी तो कहीं सुरगा नहीं लग सका। परिजनों को चिंता होने पर जब रिश्तेदारों और आसपास तलाश करने पर भी नाबालिग का कहीं पता नहीं चल सका। तो वहीं ग्राम भदरौली भिंड हाल शताब्दीपुरम जे-405 में रहने वाले धु्रवसिंह सिकरवार का 15 वर्षीय बेटा धीरज दो दिन पहले घर से बाजार की कहकर निकला था जब काफी समय बाद भी वह घर नहीं आया तो परिजनों ने उसे तलाश किया लेकिन धीरज का कहीं पता नहीं चल सका। धीरज के गायब होने पर परिजन थाने पहुंचे और किशोर के गायब होने की जानकारी दी। महााजपुरा थाना क्षेत्र से चौबीस घंटे में तीन नाबालिगों के अचानक लापता होने पर पुलिस ने धारा 363 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है।

घर से निकली छात्रा गायब

मुरार थाना क्षेत्र स्थित साहू पुरा निवासी शिवङ्क्षसह शखवार की 15 वर्षीय बेटी ममता उर्फ प्राची बीते कल दोपहर के समय बिना बताए घर से लापता हो गई। जब प्राची की परिजनों ने घर में तलाश की तो वह नजर नहीं आई आसपास लोगों से पूछताछ करने पर किसी ने कोई जानकारी नहीं दी। परिजनों ने पहले स्तर पर प्राची की तलाश की लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी। प्राची अपने साथ मोबाइल भी ले गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है।

Tags

Next Story