पूर्व मंत्री इमरती देवी कांग्रेस विधायक से भिड़ी, पार्षदों की खरीद फरोख्त को लेकर एक-दूसरे पर लगाए आरोप

पूर्व मंत्री इमरती देवी कांग्रेस विधायक से भिड़ी, पार्षदों की खरीद फरोख्त को लेकर एक-दूसरे पर लगाए आरोप
X

ग्वालियर। जिले के डबरा क्षेत्र में शनिवार को पूर्व मंत्री इमरती देवी और क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक सुरेश राजे के बीच तीखी बहस हो गई। सिंधिया समर्थक इमरती देवी ने विधायक राजे पर पार्षदों को बेचने का आरोप लगाया। इसके जवाब में विधायक ने इमरती देवी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने किसी को बेचा है तो नाम बताओ।

दरअसल, डबरा के सहराई गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खंडित होने पर शनिवार को सभी इकट्ठा हुए थे। यहां इमरती देवी और डबरा विधायक सुरेश राजे भी पहुंचे थे। विधायक फर्श पर दरी बिछाकर समाज के लोगों के साथ बैठ गए। सुरेश राजे ने कहा कि ये विधायक उनमें से नहीं है जो किसी के भी कहने से कुएं में कूद जाए। ये विधायक उनमें से है जो समाज के कहने पर जनता के कहने पर कुएं में कूदेगा। जिस पर इमरती देवी भड़क गईं और विधायक से भिड़ गईं। इमरती देवी ने चिल्लाते हुए तेज आवाज में विधायक से कहा कि कौन गया था पार्षदों की खरीद फरोख्त के लिए नरोत्तम के पास...ये बात सुनकर कांग्रेस विधायक भी भड़क गए।

सुरेश राजे : मेरे पार्षद खरीदे...किसने खरीदे?

इमरती देवी : तुमने पार्षद बेचे हैं।

सुरेश राजे : कौन-सा पार्षद मैं तुम्हारे पास लेकर गया...।

इमरती देवी : मैं गई थी न नरोत्तम के पास बेचने 10 पार्षद।

सुरेश राजे: मैंने कब बेचे पार्षद, किसको बेचे, नाम बताओ

वहां मौजूद लोगों ने विधायक और इमरती देवी को शांत कराया।

दरअसल, डबरा के सहराई गांव में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को शुक्रवार रात किसी ने खंडित कर दिया था। जैसे ही यह खबर स्थानीय लोगों को पता चली तो वहां भीड़ जमा हो गई। भीम आर्मी के सदस्य भी वहां पहुंच गए। जानकारी मिलते ही कांग्रेस विधायक सुरेश राजे और दूसरे नेता भी पहुंच गए। पूर्व मंत्री इमरती देवी आ गईं। इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस बल पहुंच गया। इस दौरान लोगों ने मांग की कि मूर्ति की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाए जाएं। गार्ड की नियुक्ति भी हो। क्योंकि पहले भी मूर्ति को खंडित किया जा चुका है। जिसने मूर्ति को नुकसान पहुंचाया है, जल्द से जल्द उसे पकड़ा जाए। इस पर प्रशासन ने नई मूर्ति लगाने का आश्वासन दिया। इमरती देवी ने गार्ड के लिए एक कमरा निर्माण कराने की बात कही है।

Tags

Next Story