Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > लोकमंत्रणा में पहुंचे पूर्व पार्षद, बोले बूंद-बूंद के लिए परेशान है

लोकमंत्रणा में पहुंचे पूर्व पार्षद, बोले बूंद-बूंद के लिए परेशान है

लोकमंत्रणा में पहुंचे पूर्व पार्षद, बोले बूंद-बूंद के लिए परेशान है
X

ग्वालियर,न.सं.। निगम के पूर्व पार्षद प्रीतम सिंह नौगरिया ने आम लोगों के साथ मिलकर रामाजी का पुरा क्षेत्र में माता मंदिर के पास जनकताल व हनुमान जी के मंदिर के पास लगे दोनों हैंडपंपों के बीते कई दिनों से खराब होने की शिकायत की। साथ ही बताया कि क्षेत्रीय लोग बीते कई दिनों से बूंद बूंद पानी के लिए परेशान है। जिसको लेकर लोकमंत्रणा कर रही महापौर शोभा सिकरवार ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

गुरूवार की दोपहर निगम मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान रामाजी का पूरा क्षेत्र में जन सहयोग से एक सामुदायिक हॉल निर्माण की सहमति देने का आग्रह भी स्वीकार किया गया। साथ ही जवाहर कॉलोनी पुलिस लाइन के सामने वार्ड 54 में किए जा रहे अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने, चिटनिस की गोठ राजीव नारायण मिश्र द्वारा वार्ड 43 द्वारा मानपुर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने, वार्ड 22 निवासी उदय सिंह व वार्ड 23 निवासी राधेश्याम मिश्र द्वारा पूर्व का संपत्तिकर जमा कराने में आ रही समस्या का निराकरण करने, वार्ड 17 निवासी लक्ष्मी सहित अन्य द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास दिलाने, ललितपुर कॉलोनी में गंदगी की सफाई कराने, गोसपुरा नंबर दो हजीरा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन देने सहित को लेकर आवेदन मिले, जिस पर महापौर द्वारा अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर गए। इस दौरान एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव, अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, मुकुल गुप्ता, उपायुक्त सुश्री मिनी अग्रवाल, सिटी प्लानर पवन सिंहल, कार्यपालन यंत्री जागेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Updated : 3 Feb 2023 12:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top