Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > सेवा भारती ने महलगांव में 150 निर्धन परिवारों को बांटी खाद्यान्न किट

सेवा भारती ने महलगांव में 150 निर्धन परिवारों को बांटी खाद्यान्न किट

संकट में आगे बढ़कर सहयोग करें

सेवा भारती ने महलगांव में 150 निर्धन परिवारों को बांटी खाद्यान्न किट
X

ग्वालियर/वेब डेस्क। यह आपदा का समय है और हमारे अनेक भाई बहन आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। ऐसे में आवश्यकता है कि हमारा समाज आगे बढ़ कर हमारे इन बंधुओं के बीच सेवाभाव के साथ पहुंचे एवं मिलजुलकर एकजुटता से हर वर्ग में रहने वाले जरूरतमंद व्यक्ति का सहयोग करे।

सेवा भारती द्वारा सिटी सेंटर महलगांव पर निर्धन परिवारों के बीच खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में यह बात सेवा भारती के क्षेत्र संगठन मंत्री रामेन्द्र सिंह ने कही। सेवा भारती ग्वालियर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 150 निर्धन परिवारों को खाद्यान्न की किट वितरित की गई। इस मौके पर अध्यक्ष छात्रावास समिति जगदीश शर्मा ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सेवा भारती के ऐसे सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे। इस अवसर पर सेवा भारती मध्यभारत प्रांत के सहसचिव नवलकिशोर शुक्ला, सचिव महानगर परांकुश शर्मा, पूर्णकालिक महानगर इंद्रजीत शर्मा, उद्योगपति एवं समाजसेवी मुकेश अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जयप्रकाश राजौरिया, सुरेश मित्तल, दिनेश कुमार तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Updated : 17 May 2021 2:08 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top