त्योहार नजदीक आते ही सक्रिय हुए मिलावट खोर, ग्वालियर की कई दुकानों पर खाद्य विभाग ने डाले छापे

त्योहार नजदीक आते ही सक्रिय हुए मिलावट खोर, ग्वालियर की कई दुकानों पर खाद्य विभाग ने डाले छापे
X

ग्वालियर, न.सं.। त्योहार नजदीक आते ही मिलावट खोर भी सक्रिय हो जाते हैं। वहीं खाद्य विभाग द्वारा मिलावट खोरों पर कार्रवाई करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार को भी विभिन्न प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए खाद्य पदार्थों के नमूने लि गए।इसमें जय भोलेनाथ मिष्ठान भण्डार हुजरात चौराहा से रबडी एवं गुलाब जामुन के नमूने लिए गए।

इसी तरह राम ट्रेडर्स जनक हास्पीटल के पास जिन्सी नाला नं.1 से सुगन्ध श्री पान मसाला, एस एन के पान मसाला एवं बाई पास स्वीट सुपारी का नमूना लिया। टेकनपुर के बसस्टैण्ड स्थित श्री सिद्देश्वर मिष्ठान भण्डार से बूॅदी के लड्डू एवं मलाई बर्फी का नमूना लिया गया। उक्त कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारीनिरूपम शर्मा, राम कुमार गुप्ता, लोकेन्द्र सिंह, बृजेश शिरोमणि, गोविन्द नारायण सरगैयां, सतीश धाकड सतीश शर्मा शामिल रहे।

नमकीन की होती मिली पैकिंग

इधर खाद्य विभाग का एक दल टेकनपुर स्थित कृष्णा नमकीन भण्डार का निरीक्षण करने भी पहुंचा। यहां दल को कई प्रकार की नमकीन का निर्माण कर कुशवाह के नमकीन नाम से पैकिंग होती हुई मिली। इस पर दल ने मौके से मिक्चर नमकीन एवं रतलामी नमकीन के नमूने लिए।

Tags

Next Story