विषाक्त भोजन के बाद टूटी खाद्य विभाग की नींद

विषाक्त भोजन के बाद टूटी खाद्य विभाग की नींद
X
दल ने खत्री किराना स्टोर व केएच ट्रेडर्स के यहां से लिए नमूने

ग्वालियर। त्योहार का सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन अभी तक खाद्य विभाग की नींद नहीं टूटी है। त्योहारों पर खाद्य सामग्री में मिलावट रोकने के लिए विभाग ने अभी तक छापेमारी की कार्रवाई शुरू तक नहीं की है। मिलावटखोर त्योहार पर मिलावटी खाद्य सामग्री बाजार में बिक्री के लिए उतार कर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर सकते हैं। यही कारण है कि गत दिवस जब कूटू के आटे से बनी पकौड़ी और पूड़ी खाने से एक ही परिवार के 12 लोगों की तबीयत बिगड़ी तो खाद्य विभाग की नींद टूटी और छापेमार कार्रवाई करने पहुंची। दल में शामिल खाद्य सुरक्षा अधिकारी लोकेन्द्र सिंह, राजेश गुप्ता, दिनेश सिंह निम और निरूपमा शर्मा छत्री मण्डी स्थित खत्री किराना स्टोर सुबह करीब 10:30 बजे पहुंचे। उक्त किराना स्टोर से ही बीमार हुए लोगो ने कूटू का आटा खरीदा था।

दल जब मौके पर पहुंचा तो दुकान बंद थी, इस पर दल ने दुकान संचालक अनिल कुमार को मौके पर बुलाया और निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किराना स्टोर में कुटू का आटा एवं अन्य खाद्य सामग्रियां रखी पाई। दल ने मौके से कूटू के आटा एवं सिंघाडा के आटा के नमूने लिए। पूछताछ के दौरान दुकान संचालक ने बताया कि वह खडी कूटू और सिंघाडा दाल बाजार स्थित फर्म के.एच. टे्रडर्स से खरीदकर लाता है और फिर पिसवाकर दुकान से ही बेचता है। इस पर दल

केएच टेडर्स पहुंचा और संचालक कमल पहिलजवनी की उपस्थिति में सिंघाडा, कूटू एवं लक्ष्य भागर के नमूने लिए। इसके अलावा एक अन्य दल ने चिक संतर मुरार स्थित दीपक टे्रडिंग का निरीक्षण किया और आटा का नमूना लिया। उक्त सभी नमूने जांच के लिए खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे जाएंगे, जहां से रिपोर्ट आने के बाद भी कार्रवाई की जाएगी।

चक्की पर नहीं पहुंचा दल

दल द्वारा भले ही किराना स्टोर व दाल बाजार स्थित फर्म के.एच. टे्रडर्स का निरीक्षण कर नमूने लिए गए, लेकिन किराना स्टोर संचालक ने खड़ा कूटू एवं सिंघाडा किस चक्की पर पिसवाया, इसकी न तो जानकारी ली और ना ही संबंधित चक्की संचालक के यहां जाना उचित समझा।

अस्पताल में चल रहा सभी का उपचार

यहां बता दें कि जीवाजी गंज स्थित हनुमान मंदिर के पास रहने वाले रामअवतार जोशी परिवार के 12 लोगों ने सोमवार की देर रात को कूटू का आटा के साथ साबूदाना खाया। इसके खाने के बाद से ही एक-एक करके सभी को चक्कर, उल्टी और घबराहट होने लगी थी और सभी को सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को हजार बिस्तर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक का कहना है

कि सभी लोग अब सामान्य हैं और एक-दो दिन में छुट्टी भी कर दी जाएगी।

Tags

Next Story