मच्छर की रोकथाम के लिए की फॉगिंग

मच्छर की रोकथाम के लिए की फॉगिंग
X
निगम द्वारा लगातार कॉलोनियों, मोहल्ले एवं घर-घर जाकर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व फॉगिंग कार्य किए जा रहे हैं।

ग्वालियर,न.सं.। शहर में फैल रही मच्छर व उससे होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए निगम द्वारा लगातार कॉलोनियों, मोहल्ले एवं घर-घर जाकर कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव व फॉगिंग कार्य किए जा रहे हैं।

मंगलवार को चना कोठार, नगरा वालों का बाड़ा, प्रजापति मौहल्ला, शनिदेव मंदिर, भूरे बाबा बस्ती, घोसी वाला मोहल्ला, उरवाई गेट, सिंधिया नगर, घोसीपुरा, राय कॉलोनी, सीपी कॉलोनी, चेतकपुरी, आजाद नगर, रमटापुरा, अवाडपुरा, किरार कॉलोनी, महाराज बाडा क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग कार्य किया गया।

Tags

Next Story