ग्रामीण क्षेत्रों में की फोगिंग

ग्रामीण क्षेत्रों में की फोगिंग
X
शहर के अन्य भागों में भी कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव कराया गया

ग्वालियर। संक्रामक एवं डेंगू-मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा शहर के वार्डों में फागिंग एवं कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव कराया जा रहा है। इस क्रम में गुरुवार को निगम के अमले ने बड़ागांव, गोशाला के आसपास, वार्ड 62, 63 और 64 के विभिन्न गांवों, दीनदयाल नगर, आदित्यपुरम, गोल पहाडिय़ा, सिकंदर कंपू, आनंद नगर, विनय नगर, चंदन नगर, गोसपुरा, सिटी सेंटर, चंद्रवदनी नाका, गिरवाई, शिंदे की छावनी सहित विभिन्न क्षेत्रों में फागिंग कार्य किया गया। इसके साथ ही शहर के अन्य भागों में भी कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव कराया गया।

Tags

Next Story