ग्रामीण क्षेत्रों में निकाला फ्लैग मार्च

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्वेश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस बल के साथ बीएसएफ के जवान भी फ्लैग मार्च में शामिल हुए। ग्रामीणों से मतदान में बिना किसी भय के भाग लेने की अपील की। इस दौरान आसामाजिक तत्वों व्यवधान उत्पन्न करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी संदेश दिया गया।
बेहट एसडीओपी संतोष पटेल और बीएसएफ के सहायक सेनानी मानव पारिक के नेतृत्व में सोमवार उटीला और हस्तिनापुर थाना क्षेत्रो में पुलिस फ्लैग मार्च निकाला गया। सौंसा गांव और जखारा गांवां में पुलिस ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों से भी संवाद किया। पुलिस ने ग्रामीणों को निष्पक्ष व निडर होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया और सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए आश्वासन दिया कि पुलिस उनके साथ है। पैदल मार्च के दौरान ताश खेल रहे लोगों को जुआ व नशा जैसी बुराईयों से दूर रहने की सलाह दी। फ्लैग मार्च में उटीला उपनिरीक्षक दिलीप समाधिया और हस्तिनापुर उपनिरीक्षक राजकुमार राजावत व पुलिस जवान मौजूद थे।
