16 लाख नकली राजश्री गुटखा से भरी पांच बोरियां कार से पकड़ीं

16 लाख नकली राजश्री गुटखा से भरी पांच बोरियां कार से पकड़ीं
X
तीन तस्करों से पूछताछ जारी

ग्वालियर, न.सं.। नकली राजश्री पान गुटखा के साथ तीन तस्करों को अपराध शाखा ने पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते उस समय पकड़ लिया जब वह उसे खपाने के लिए कार से लेकर जा रहे थे। पुलिस ने तस्करों के पास से पांच बोरी गुटखा पकड़ा है जिसकी कीमत सोलह लाख रुपए से ज्यादा बताई गई है। पुलिस तस्करों से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नकली गुटखा कहां बन रहा था और उसे कहां पर खपाने ले जाया जा रहा था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा राजेश दंडौतिया ने बताया कि राजश्री पान गुटखा कंपनी के कर्मचारी ने शिकायत की थी कि शहर में नकली पान गुटखा खपाया जा रहा है। शिकायत मिलने पर अपराध शाखा की टीम को सक्रिय किया गया। बिलौआ थाना पुलिस और अपराध शाखा की टीम झंासी मुरैना हाइवे पर तैनात हो गई। पुलिस ने कार क्रमांक एमपी सीजे 8000 को चैकिंग के दौरान हाइवे पर देखा तो चालक को हाथ देकर रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर चालक ने कार को दौड़ा दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया। कार में सवार तीनों युवकों को बाहर निकालने के बाद तलाशी लेने पर उसमें पांच बोरियां राजश्री पान गुटखा मसाला के भरे हुए थे। पुलिस ने फिरोज और इस्माल निवासीगण महलगांव थाना विश्वविद्यालय और तीसरे नाबालिग निवासी लखनौती बिलौआ के कब्जे से पांच बोरी नकली राजश्री पान गुटखा मसाला जिसकी कीमत सोलह लाख दस हजार रुपए पकड़ा है। तस्कर गुटखा मसाला कहां से लेकर आए थे और कहां उसे ठिकाने लगाना था इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस को जो तस्करों के पास से कार मिली है वह साकेत नगर तानसेन नगर निवासी की है। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ धारा 420, 34, 63 कापी राइट एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

पहले भी पकड़ा जा चुका है नकली गुटखा

राजश्री पान गुटखा कंपनी के चीफ इंजीनियर रोहित जैन निवासी भोपाल ने पुलिस को एक शिकायती आवदेन दिया था कि चम्बल संभाग में नकली पान गुटखा मसाले के पाऊच बेचे जा रहे हैं। नकली पान गुटखा की जांच में पुष्टि होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई थी। बता इें इससे पहले भी राजश्री गुटखा नकली पकड़ा जा चुका है। ग्वालियर में चोरी छिपे नकली गुटखा बनाने का धंधा फलफूल रहा है।

Tags

Next Story