Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर : कोरोना का बढ़ा कहर, लगातार दूसरे दिन मिले 5 मरीज

ग्वालियर : कोरोना का बढ़ा कहर, लगातार दूसरे दिन मिले 5 मरीज

ग्वालियर : कोरोना का बढ़ा कहर, लगातार दूसरे दिन मिले 5 मरीज
X

ग्वालियर। प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना कहर बढ़ने के बाद अब ग्वालियर में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता चला जा रहा है। लॉकडाउन के तीसरे चरण के शुरू होते ही शहर में संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रहीं है। कोरोना संदिग्धों की आज आई रिपोर्ट में पांच लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। शहर में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। जिले में पहली बार लगातार दूसरे दिन संक्रमित मिले है। इससे पहले कल दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

जानकारी के अनुसार आज मिले कोरोना संक्रमितों में से 3 दिल्ली से अपने पिता का इलाज कराकर लौटे शमशाद के परिजन है।जबकि अन्य दो मरीज ट्रक ड्राइवर वजीर खान के परिजन है। बता दे की शमशाद और वजीर खान पिछले दिनों संक्रमित मिलने के बाद उनके परिजनों के सैंपल लिए गए थे। सभी संक्रमितों को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में एडमिट कर इलाज किया जा रहा है।

Updated : 7 May 2020 7:11 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top