Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > दीपावली के लिए चार नवंबर से सजेंगी आतिशबाजी की दुकानें

दीपावली के लिए चार नवंबर से सजेंगी आतिशबाजी की दुकानें

दीपावली के लिए चार नवंबर से सजेंगी आतिशबाजी की दुकानें
X

ग्वालियर। दीपावली पर आतिशबाजी चलाने वाले शौकिनों के लिए खुशखबरी यह है कि इस कोरोना संक्रमण काल में चार नवम्बर में ग्वालियर व्यापार मेला प्रांगण में आतिशबाजी का मेला लगने जा रहा है। जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आतिशबाजी के लाइसेंस बनाने के लिए एसडीएम अनिल बनवारीया को नियुक्त कर दिया है। चुनाव नजदीक होने के कारण आतिशबाजी की प्रक्रिया विलंब से शुरू हुई है।

दीपावली के अवसर पर मेला मैदान में आतिशबाजी की 210 अस्थाई दुकानें लगाई जाएंगी जिसकी लाइसेंस प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। आतिशबाजी फुटकर विक्रेता संघ के सचिव हरीश दीवान एडवोकेट ने बताया की मेला मैदान में इस वर्ष भी केवल 210 दुकानें ही लगेंगी जिन लोगों के वर्ष 2019 में लाइसेंस बने थे उन्हीं के लाइसेंस 2020 में रिन्यूबल होंगे। श्री दीवान ने बताया कि आतिशबाजी विक्रेतागण 500 रुपए का बैंक चालान, 400 रुपए की रेड क्रॉस की रसीद, एक शपथ पत्र, दो फोटो, आधार कार्ड की फोटो कॉपी आवेदन पत्र के साथ लेकर न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय 109 कमरे में जमा करा सकते हैं।

Updated : 12 Oct 2021 11:21 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top